अदिति राव को ट्रोलर्स पर आती है दया, कहा - ट्रोलिंग सच्चाई है आप इससे भाग नहीं सकते

बॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के अनुसार ट्रोलिंग एक सच्चाई है, जिससे भागा नहीं जा सकता। एक कार्यक्रम के दौरान अदिति ने ट्रोलिंग से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि उन्हें ट्रोलर्स पर दया आती है। फिलहाल एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्म 'दि गर्ल ऑन दा ट्रेन' में व्यस्त है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

  1. एक्जिबिट टेक अवॉर्ड्स 2019 में शिरकत करने पहुंची अदिति ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान सोशल मीडिया पर जारी ट्रोलिंग पर उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है जिससे आप भाग नहीं सकते। उन्होंने कहा कि ट्रोलिंग को लेकर आपको हमेशा सकारात्मक होना होगा। साथ ही उन्होंने ट्रोलर्स पर दया दिखाने की बात कही।

  2. अदितिके अनुसार ट्रोलर्स अपने जीवन में शायद कई समस्याओं से जूझ रहे हैं या खुद पर शर्मिंदा होते हैं इसलिए वे सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट्स कर गुस्सा जाहिर करते हैं। सुझाव पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि मेरे हिसाब से हम एक ही काम कर सकते हैं कि उनकों दयाभाव से देखें और उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद करें। उन्होंने बताया कि वे खुद ट्रोलर्स को जल्द ठीक होने की उम्मीददेती हैं।

  3. इससे पहले भी अदिति ट्रोलिंग को लेकर खुले तौर पर बात कर चुकी हैं। कुछ साल पहले उन्होंने ट्रोलर्स को लेकर कहा था कि ये लोग भूल जाते हैं कि सेलेब्स भी इंसान हैं।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Aditi Rao gets pity on the trollers, said - trolling is the truth you can't run away from it

      https://ift.tt/2PW83j2
      November 08, 2019 at 11:07AM
      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32u6V8M
Previous Post Next Post

Contact Form