
टीवी डेस्क.कपिल शर्मा जल्द ही पिता बनने वाले हैं। कुछ महीनों पहलेउन्होंने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ समय बिताने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' से 10 दिन का ब्रेक लिया था।इस दौरान कपिल गिन्नी के साथ कनाडा गए थे।सुनने में आया है किकपिल अगले महीने फिर से छुट्टी पर जाने वाले हैं।
दिसम्बर में छुट्टी पर रहेंंगे: कपिल से जुड़े एक करीबी बताते हैं, "कपिल गिन्नी कीडिलीवरी के वक्त उनके साथ रहना चाहते हैं। उन्होंने चैनल से 11 दिसंबर से छुट्टी मांगी है। न्यू ईयर सेलिब्रेशनके लिए भी वे कोई प्रोफेशनल कमिटमेंट नहीं लेना चाहते हैं। वे इस दौरान किसी भी तरह का काम नहीं करेंगे। वे पूरी तरह पर्सनल लाइफ में अपना ध्यान देना चाहते हैं।
जनवरी में होगी शो मेंवापसी :कपिल ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था की वे दिसंबर में पिता बनने वाले हैं।कपिल ने गिन्नी से 12 दिसंबर, 2018 को शादी की थी। 'द कपिल शर्मा शो' में वे फिर से जनवरी के पहले हफ्ते जुड़ेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2PTIa3o
November 08, 2019 at 11:49AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2pGhsRb