तोरल रासपुत्र नहीं बनना चाहती थीं एक्टर लेकिन मां को भरोसा था, बेहतर कलाकार बनेंगी

टीवी डेस्क. माइथालॉजिकल शो 'जग जननी मां वैष्णो देवी-कहानी माता रानी की' दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। इस शो में नन्ही वैष्णवी की मांरानी समृद्धि का किरदार निभा रही एक्ट्रेस तोरल रासपुत्र बचपन से ही हुनरबाजहैं। तोरल ने दैनिक भास्कर को बताया किउनकी मांने उनके अंदर एक एक्टर को तराशा है।

मां को था भरोसा एक्टर बनूंगी : तोरल बचपन से ही बहुत एक्टिव रहीं हैं। वह अपने कॉलेज और स्कूल में हर एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करतीं थीं। इस बारे में वे बताती हैं, "मैं हमेशा कॉलेज में एंकरिंग, डांस कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट औरहर तरह की एक्टिविटी में शामिल हुआकरती थी। ऐसे में मेरी मांको हमेशा से यह लगता था कि मैं एक अच्छी एक्टर बन सकती हूंजबकि मुझे इस बात का एहसास ही नहीं था।"

तोरल के अनुसार वेकभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। वेबताती हैं, "मेरी मांने मुझे एक्टिंग को करियर बनाने की तरफ जोर दिया, जिसके बाद मुझे समझ आयामैं यह सब कर सकती हूं। इसके बाद मैं इस करियर की तरफ आगे बढ़ी और दर्शकों के प्यार ने मुझे आज यहांलेकर खड़ा कर दिया है। मुझे उम्मीद है दर्शकों का प्यार मेरे लिए यूंही बना रहेगा, जिससे मैं अपने अभिनय और बेहतर ढंग से निभा सकूं।"

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
mother of Jag janani Maa Vaishnao Devi Kahani Matarani ki Fem Toral Rasputra found her inside actress

https://ift.tt/2WUleCm
November 08, 2019 at 10:22AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33p5l9A
Previous Post Next Post

Contact Form