रिलीज हुआ सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया का 'मसकली 2.0' सॉन्ग, एक कमरे में शूट किया गया है पूरा गाना

टी सीरीज कागाना ‘मसकली 2.0’ रिलीज हो चुका है। इस गाने में ‘मरजावां’ की लीड कास्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया नजर आ रहीहै। गाना रिलीज होते ही काफी पसंद किया जा रहा है। रिलीज के कुछ ही घंटो में मसकली 2.0 गाने को लाखों व्यूज मिल गए हैं। इस गाने का म्यूजिक क्रिएशन तनिष्क बागची ने किया है।

हाल ही में टी सीरीज के यूट्यूब पर ‘मसकली 2.0’ गाने को रिलीज किया गया है। तुलसी कुमार और सचेत टंडन की आवाज में बने इस गाने कोहोटल के स्वीट में शूट किया गया है। तारा सुतारिया और सिद्धार्थ ने गाने में बेहतरीन डांस भी किया है। टी-सीरीज से गाने के रिलीज होने की जानकारी देते हुए लिखा गया है, ‘क्वारैंन लव+ मसकली 2= बेस्ट मिड वीक डेट। तारा और सिद्धार्थ ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाना शेयर किया है।

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की साल 2009 में आई फिल्म 'दिल्ली 6' के 'मसक्कली' गाने को रीक्रिएट कर ‘मसकली 2.0’ को बनाया गया है। एआर रहमान ने साल 2009 में 'मसक्कली' गाने को आवाज दी थी जिसे सोनम कपूर और अभिषेक बच्चन पर फिल्माया गया था। टी सीरीज के प्रोडक्शन में बने गाने को आदिल खानने निर्देशित किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Siddharth Malhotra and Tara Sutariya's 'Masakali 2.0' song released, the entire song is shot in a room

https://ift.tt/3e50vnF
April 08, 2020 at 03:36PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c25Uu2
Previous Post Next Post

Contact Form