भारत-बांग्लादेश दूसरा मैच थोड़ी देर में, रोहित का 100वां टी-20

खेल डेस्क.भारत-बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 की सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली में खेले गए सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हराया था। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। भारतीय टीम में बदलाव की संभावना नहीं है। वहीं, पिछले मैच में जीत दर्ज करने वाली बांग्लादेशी टीम भी विनिंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी।

कप्तान रोहित शर्मा का यह 100वां टी-20 होगा। रोहित अपने 100वें मैच में जीत हासिल कर सीरीज बराबर करना चाहेंगे। रोहित से पहले सिर्फ भारतीय महिला टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ही 100 मैच खेलने वाली पहली भारतीय (पुरुष-महिला मिलाकर) हैं। रोहित के अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 98, सुरेश रैना ने 78 और विराट कोहली ने 72 टी-20 खेले हैं।

रोहित

राजकोट में टीम इंडिया पिछला मैच हारी थी
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अब तक कुल दो टी-20 हुए हैं। एक मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली और दूसरे मैच में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। यहां हुए पिछले मैच न्यूजीलैंड ने भारत को 40 रन से हराया था।

12 साल में बहुत उतार-चढ़ाव देखे: रोहित
100 टी-20 खेलने के बारे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने कहा, ‘2007 से यह लंबी यात्रा रही है। मैंने टी-20 वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था। उसके बाद से बहुत उतार-चढ़ाव देखे, खासकर पिछले 12 साल से इस फॉर्मेट में। इसने मुझे आगे बढ़ने के लिए कई चीजें सिखाईं। जब आप युवा खिलाड़ी के तौर पर डेब्यू करते हैं, तो बहुत कुछ सीखने का प्रयास करते हैं। इसके बाद कई उतार-चढ़ाव भी आते हैं। मैं इसके बाद मजबूत खिलाड़ी बना और अपने खेल को बेहतर तरीके से समझा। यह एक सुखद यात्रा रही है।’

महमूदुल्लाह टी-20 में 50 छक्के लगाने वाले पहले बांग्लादेशी बन सकते हैं
बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह रियाद इस मैच में अगर दो छक्के लगा लेते हैं, तो वे बांग्लादेश के लिए टी-20 में 50 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले 36 बल्लेबाज यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित के नाम है। उन्होंने 109 छक्के लगाए। इस मामले में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (105) और तीसरे स्थान न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (105) हैं। गेल ने गुप्टिल से 24 पारियां कम खेलीं।

दोनों टीमें
भारत:रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर।

बांग्लादेश:महमूदुल्लाह (कप्तान), सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, आफिफ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, अमिनुल इस्लाम, अबु हैदर रॉनी, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, अराफात सनी, अल-अमीन हुसैन, मुस्तफिजूर रहमान, शफिउल इस्लाम और तैजुल इस्लाम।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय क्रिकेट टीम।


https://ift.tt/2NpdTaP November 07, 2019 at 04:54PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form