आखिरकार छटवीं बार में नेगेटिव आई कनिका कपूर के कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट, लेकिन मुश्किलें नहीं हुईं कम

कनिका कपूर ने दुनिया भर में तहलका मचा चुके कोरोना वायरस को हरा दिया है। एक दिन पहले हुए कनिका कपूर के पांचवे और रविवार को हुए छटवें कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसजीपीजीआईएमएस) में भर्ती सिंगर काे अभीडिस्चार्ज नहीं कियाजाएगा।

पिछले हफ्ते पिता ने कहा था वह ठीक हो रही है : इससे पहले 29 मार्च कोदैनिक भास्कर से बातचीत में कनिका के पिता राजीव कपूर ने कहा था-"मेरी बेटी बिलकुल ठीक है। पिछले कुछ दिनों से उसकी तबियत को लेकर जो भी खबरें आ रही हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं है। फिलहाल उसे किसी भी तरह की प्रॉब्लम नहीं है। मैं उसके साथ लगातार फोन और वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में हूं। उसकी तबियत में सुधार हो रहा है।" गौरतलब है कि कनिका 22 मार्च से एसजीपीजीआईएमएस के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।

मुश्किलें कम नहीं : भले ही कनिका ने कोरोना से जंग जीत ली हो लेकिन उनकी मुश्किलें अब भी कम नहीं हुई हैं। संक्रमण से ग्रसित हुईं देश कीपहली बॉलीवुड सेलिब्रिटी कनिकाके खिलाफ लखनऊके सरोजनी नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन पर निर्देशों का पालन न करने औरलापरवाही बरतने के आरोप मेंतीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kanika Kapoor corona virus test report negative in sixth time; finally she won over corona virus

https://ift.tt/2Xb3WmE
April 05, 2020 at 05:48PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aID5Cs
Previous Post Next Post

Contact Form