दीया जलाओ पर दिखा सुनील ग्रोवर का मजाकिया अंदाज, उल्टी तरफ से जलाते रहे तीली और मोमबत्ती

सुनील ग्रोवर अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। उनके निभाए किरदार गुत्थी, रिंकू भौजी और डॉ. मशहूर गुलाटी से हर कोई वाकिफ है। हालांकि इन दिनों लॉकडाउन टाइम में भी अपने वीडियो और पोस्ट से फैन्स को हंसाने में कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। 5 अप्रैल की रात 9 बजे होने वाले दीया जलाओ इवेंट को लेकर उनका एक फनी वीडियो सामने आया है। जिसमें वे फैन्स को मोमबत्ती जलाना सिखा रहे हैं।

उल्टी तरफ से जलाई तीली और मोमबत्ती : वीडियो में सुनील कह रहे हैं कि जो लोग आज रात 9 बजे जो लोग मोमबत्ती जलाने वाले हैं, मैं उनको बताता हूं मोमबत्ती कैसे जलानी है। इसके बाद वे उल्टी तरफ से माचिस खोलते हैं, तीली भी उल्टी तरफ से जलाते हैं। बाद में मोमबत्ती का धागा भी ढूंढते रह जाते हैं। आखिर में वे कहते हैं कि माेमबत्ती जलाने के लिए उसमें धागा होना बेहद जरूरी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sunil Grover witty style on lighting a lamp for 9 pm 9 minute

https://ift.tt/3aLRn5j
April 05, 2020 at 06:58PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39IVNZm
Previous Post Next Post

Contact Form