दीया जलाओ कार्यक्रम पर राखी सावंत ने की फनी अपील, बोलीं- ‘इतनी रोशनी करो की कोरोना मामा भाग जाए’

अपनी अजीबो-गरीब बातों से हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी में रहने वालीं राखी सावंत फिर एक बार फनी वीडियो लेकर हाजिर हो गई हैं। राखी ने पीएम नरेंद्र मोदी के दीया जलाओ कार्यक्रम का सपोर्ट करते हुए एक मजाकिया अपील की है। इसमें राखी ने कोरोना की रावण और कंस से भी तुलना की है।

राखी सावंत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई वीडियो में कहा, ‘तो फिर आ रहे हो नाआज रात को 9 बजे अपनी-अपनी खिड़की और बालकनी में? चिराग जलाना है, दीया जलाना है। समझ रहे हो। अड़ोसी-पड़ोसी का घर नहीं जलाना है। इतनी रोशनी हो कि कोरोना मामा जो है अपना, हां हां कोरोना, कंस, रावण सब एक ही हैं। इनको भगाना है। रोशनी से ऐसे भाग जाएंगे ना। ऐसा मेरा विश्वास कहता है। विश्वास कहता है कि आज रात ये भाग जाएगा। कल सुबह एक नई खुशखबरी मिलेगी कि कोरोना भाग गया’।

यही नहीं राखी सावंत ने इससे पहले भी कार्टून फिल्टर का इस्तेमाल करते हुए मोमबत्ती जलाकर भी दिखाई थी। वीडियो शेयर करते हुए राखी ने लोगों से रात 9 बजे दीया और मोमबत्ती जलाने की गुजारिश की। इसके साथ उन्होंने ‘भाग कोरोना भाग’ के नारे भी लगाए।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rakhi Sawant funny appeal on Diya Jalao program, saying- 'Corona Mama will run away'

https://ift.tt/2XcnerN
April 05, 2020 at 04:21PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bWE9CP
Previous Post Next Post

Contact Form