डेली वेज अर्नर्स की हैल्प करने अर्जुन कपूर करेंगे वर्चुअल डेट, 5 लकी फैन्स को मिलेगा मौका

अर्जुन कपूर ने डेली वेज अर्नर्स की मदद के लिए नया रास्ता चुना है। अर्जुन अपनी बहन अंशुला कपूर के द्वारा चलाए गए फैन काइंड वेंचर के जरिए वे फंड रेज करने वाले हैं। इसके लिए वे अपने 5 लकी फैन्स के साथ वर्चुअल डेट पर भी जाएंगे। इसके लिए अर्जुन ने एक वीडियो शेयर करके 11 अप्रैल का दिन चुना है।

वीडियो में अर्जुन कह रहे हैं- उन सभी को पहले से ही धन्यवाद जो इस काम में मदद करने वाले हैं। मैं 5 लकी विनर्स के साथ वीडियो चैट करूंगा। मैं 11 अप्रैल को आपके साथ बात करूंगा, खाना खाऊंगा और एक बेहतरीन शाम साथ रहूंगा। तो आईए उनकी मदद करें जिनको बेहद जरूरत है।

गौरतलब है कि फैन काइंड अंशुला का ऑनलाइन फंड रेजिंग प्लेटफार्म है। जिसके जरिए सेलेब्स और उनके फैन्स को मिलने का मौका मिलता है वहीं इसके जरिए होने वाली इनकम को सोशल कॉज के लिए खर्च किया जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arjun Kapoor goimg on a virtual date with fankind to raise money for daily wage earners of film industry

https://ift.tt/2Vh0YdM
April 08, 2020 at 04:13PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RnZmOe
Previous Post Next Post

Contact Form