निमिष की मौत पर अक्षय-रकुलप्रीत ने जताया दुख, विपिन शर्मा बोले- काम खोने के डर से चुपचाप काम करते हैं

बॉलीवुड डेस्क. लगातार काम करने के कारण हुई साउंड टेक्नीशियन निमिष पिलंकर की मौत की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है। इनमें अक्षय कुमार, रकुल प्रीत सिंह और विपिन शर्मा जैसे एक्टर्स शामिल हैं। निमिष की मौत की खबरतब सामने आई थी जब ऑस्कर विजेता साउंड मिक्सर रसूल पोकुट्‌टी और फिल्म समीक्षक-पत्रकार खालिद मोहम्मद ने इस बारे में ट्वीट कर टेक्नीशियन्स की हालत पर चिंता जाहिर की थी।

खालिद ने उठाया था सवाल : खालिद ने अपने ट्वीट में लिखा - साउंड टेक्नीशियन निमिश पिलंकर, जिनकी उम्र 29 वर्ष है, का निधन हो गया। ब्रेन हैमरेज के कारण ब्लड प्रेशर के कारण हुआ। तकनीशियन बॉलीवुड सिनेमा की रीढ़ हैं। लेकिन क्या कोई उनकी परवाह करता है?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay-Rakulpreet expressed grief over Nimish's death, Vipin Sharma said - Technicians work quietly for fear of losing work

https://ift.tt/2OHu82z
November 25, 2019 at 07:29PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33ii5Ov
Previous Post Next Post

Contact Form