इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का आरोप, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हुआ नस्लीय दुर्व्यवहार

खेल डेस्क. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नस्लीय दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। घटना मैच के आखिरी दिन की है। आर्चर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- "जब मैं अपनी टीम को हार से बचाने के लिए बल्लेबाजी कर रहा था, तब दर्शकों में बैठे एक व्यक्ति ने नस्लीय दुर्व्यवहार किया। लेकिन बार्मी आर्मी का हमेशा की तरह व्यवहार अच्छा रहा। मेजबान टीम ने मैच में इंग्लैंड को पारी और 65 रन से हराया।"

न्यूजीलैंड क्रिकेट एसोसिएशन जोफ्रा से माफी मांगेगा

न्यूजीलैंड क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर कहा कि, "हम नस्लीय दुर्व्यवहार के लिए जोफ्रा से माफी मांगेंगे। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मैदान पर तैनात सुरक्षाकर्मी उस व्यक्ति की पहचान नहीं कर पाए हैं। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे। एसोसिएशन मैदान पर इस तरह के बर्ताव को बर्दाश्त नहीं कर सकता है। जरूरत पड़ने पर पुलिस को भी जांच से जोड़ा जाएगा।" इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड(ईसीबी) को भी घटना की जानकारी है।

आर्चर ने दूसरी पारी में 30 रन बनाए

इससे पहले आर्चर ने आखिरी दिन टीम की हार टालने के लिए काफी संघर्ष किया। लेकिन वह कामयाब नहीं हुए। दूसरी पारी में उन्होंने 50 गेंदों पर5 चौकों की बदौलत 30 रन बनाए। इंग्लैंडटीमदूसरी पारी में 197 रन पर ऑलआउट हो गई।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जोफ्रा आर्चर। (फाइल फोटो)


https://ift.tt/2QMz3C0 November 25, 2019 at 03:51PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form