भारतीय ड्राइवर ने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से किराया नहीं लिया, तो खिलाड़ियों ने उसे अपने साथ डिनर करवाया

खेल डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पांच खिलाड़ियों ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय टैक्सी ड्राइवर को अपने साथ डिनर करवाया, क्योंकि उसने उनसे टैक्सी का किराया लेने से इनकार कर दिया था। ये घटना बीते हफ्ते में ब्रिस्बेन शहर मेंहुई थी, जब पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी रात को खाना खाने निकले थे। इस घटना के बारे में ABC रेडियो की प्रेजेंटर एलिसन मिशेल ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को बताया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस कहानी के बारे में जाकर यूजर्स ड्राइवर और खिलाड़ियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

एलिसन को इस घटना के बारे में उसी कैब ड्राइवर से पता चला, जब वो उसी की गाड़ी से ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए गाबा स्टेडियम आ रही थी। रास्ते में ड्राइवर ने एलिसन से उसके प्रोफेशन के बारे में पूछा, जब उसे पता चला कि वो कमेंट्री करती है तो उसने अपने साथ हुई इस घटना और पाक खिलाड़ियों द्वारा उसे डिनर कराने के बारे में बताया।

ड्राइवर ने किराया लेने से कर दिया इनकार

कैब ड्राइवर ने एलिसन को बताया कि कुछ दिन पहले वो पाकिस्तानी टीम के 5 खिलाड़ियों को लेने होटल पहुंचा था। जिनमें यासिर शाह, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह भी शामिल थे। ड्राइवर के मुताबिक वो क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन है और सामने खिलाड़ियों को देखकर बेहद खुश हो गया। खिलाड़ियों ने उसे खाना खाने के लिए एक भारतीय रेस्टोरेंट लेकर चलने को कहा। रेस्टोरेंट पहुंचने के बाद जब खिलाड़ियों ने उससे किराए के बारे में पूछा तो उसने उनसे किराया लेने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि वो उनका सम्मान करता है, ऐसे में उनसे किराया नहीं ले सकता। जिसके बाद खिलाड़ियों ने उसे सरप्राइज करते हुए कहा कि अगर आप किराया नहीं ले सकते तो हमारे साथ डिनर कर लीजिए। इस ऑफर को उसने तुरंत स्वीकार कर लिया। ड्राइवर ने एलिसन को बताया कि डिनर टेबल पर उसने खिलाड़ियों के साथ सेल्फी भी ली थी।

एबीसी नेटवर्क ने शेयर किया वीडियो

एबीसी (ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन) सोशल मीडिया पर वो वीडियो भी शेयर किया, जिसमें एलिसन इस घटना के बारे में मिशेल जॉनसन को बता रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए उसके साथ एबीसी ने लिखा, 'भारतीय टैक्सी ड्राइवर और पांच पाकिस्तानी खिलाड़ियों की दिलकश कहानी। एलिसन मिशेल ने कमेंटेटर कैमरा पर मिशेल जॉनसन को इसके बारे में बताया।'

पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत

ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को पारी और 5 रन से जीत लिया, साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त भी ले ली। मेजबान टीम को पहली पारी में 340 रन की बढ़त मिली थी, वहीं पाकिस्तान की दूसरी पारी 335 रन पर खत्म हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी।


https://ift.tt/2XHX1j8 November 25, 2019 at 04:15PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form