टेलर स्विफ्ट ने तोड़ा माइकल जैक्सन का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा एएमए जीतने वाली सिंगर बनी 

हॉलीवुड डेस्क. रविवार रात हुए अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स (एएमए) सेरेमनी में सिंगर टेलर स्विफ्ट 6 कैटेगरी में सम्मानित किया गया। उन्हें आर्टिस्ट ऑफ दि ईयर, पसंदीदा फीमेल आर्टिस्ट, पसंदीदा समकालीन एडल्ट आर्टिस्ट और आर्टिस्ट ऑफ दि डेकेड अवॉर्ड दिया गया। पसंदीदा म्यूजिक वीडियो कैटेगरी में उनके उनका सॉन्ग 'यू नीड टू कॉम डाउन' और पसंदीदा एल्बम कैटेगरी में उनके एल्बम 'लवर' को अवॉर्ड मिला।

सबसे ज्यादा एएमए जीतने वाली सिंगर

29 साल की स्विफ्ट ने अपने 15 साल के करियर में 29 एएमए अपने नाम कर लिए हैं। इसके साथ ही वे दिवंगत पॉप सिंगर माइकल जैक्सन को पीछे छोड़ते सबसे ज्यादा एएमए जीतने वाली सिंगर बन गई हैं। जैक्सन को उनके करियर में कुल 24 एएमए मिले थे।

मां की आंखों में दिखे खुशी के आंसू

जब स्विफ्ट को आर्टिस्ट ऑफ दि डेकेड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया तो उनकी मां एंड्रिया स्विफ्ट खुशी के मारे रो पड़ीं। एंड्रिया ब्रैस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। बावजूद इसके वे अपनी बेटी का परफ़ॉर्मेंस देखने एएमए में पहुंची थीं। टेलर ने अपनी मां के लिए स्पेशल सॉन्ग 'सून यू विल गेट बेटर' लिखा है, जी कि उनके एल्बम 'लवर' का हिस्सा है।

टेलर के अलावा इन्हें भी 2019 में मिला एएमए

अवॉर्ड कैटेगरी विजेता
न्यू आर्टिस्ट ऑफ दि ईयर बेली इलिश
कोलैबोरेशन ऑफ दि ईयर शॉन मेंडेस और कैमिला कैबेलो, "सेनोरिटा"
पसंदीदा पॉप रॉक (मेल) खालिद
पसंदीदा पॉप/रॉक (युगल या समूह) बीटीएस
पसंदीदा पॉप/रॉक सॉन्ग हैलसे (विदाउट मी)
पसंदीदा पॉप/हिप-हॉप आर्टिस्ट कार्डी बी
पसंदीदा पॉप/हिप-हॉप सॉन्ग बिली रे सायरस पर फिल्माया गया 'ओल्ड टाउन रोड' (लिल नास एक्स)
पसंदीदा पॉप/हिप-हॉप एल्बम हॉलीवुड ब्लीडिंग (पोस्ट मैलोन)
पसंदीदा सोल/आर एंड बी फीमेल आर्टिस्ट बियोंसे
पसंदीदा सोल/आर एंड बी मेल आर्टिस्ट ब्रूनो मार्स
पसंदीदा सोल/ आर एंड बी सॉन्ग टॉक (खालिद)
पसंदीदा सोल/आर एंड बी एल्बम फ्री स्प्रिट (खालिद)
पसंदीदा कंट्री आर्टिस्ट (फीमेल) कैरी अंडरवुड
पसंदीदा कंट्री आर्टिस्ट (मेल) कैन ब्राउन
पसंदीदा कंट्री युगल या समूह डैन और शय
पसंदीदा कंट्री सॉन्ग स्पीचलेस (डैन और शय )
पसंदीदा कंट्री एल्बम क्राय प्रिटी (कैरी अंडरवुड)
पसंदीदा अल्टरनेटिव आर्टिस्ट बिली इलिश
पसंदीदा लैटिन आर्टिस्ट जे. बल्विन
पसंदीदा समकालीन प्रेरणादायक आर्टिस्ट लॉरेन दैगले
पसंदीदा इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक आर्टिस्ट मर्श्मेलो
पसंदीदा सोशल आर्टिस्ट बीटीएस
टूर ऑफ दि ईयर बीटीएस
पसंदीदा साउंडट्रैक बोहेमियन रैपसोडी


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
American Music Awards 2019: Taylor Swift Breaks Michael Jackson’s Record, Won 29 AMA in her career till now

https://ift.tt/34oJy2w
November 25, 2019 at 03:46PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33go5r3
Previous Post Next Post

Contact Form