यामी ने शुरुआती दिनों को किया याद, कहा- एड शूट के दौरान बोला गया "यहां से निकल जाओ"

बॉलीवुड डेस्क. हाल ही में 'बाला' की सफलता का जश्न मना रही एक्ट्रेस यामी गौतम ने इंडस्ट्री के शुरुआती दिनों को याद किया। एक इंटरव्यू के दौरान यामी ने साझा किया कि कैसे उन्हें एक एड शूट से बाहर कर दिया गया। साथ ही उन्होंने रिजेक्शन्स के बारे में भी बात की। फिलहाल वे आगामी फिल्म 'गिन्नी वेड्स सन्नी' में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके अलावा विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं।

एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में एंट्री को लेकर कहा कि "मैंने करिअर की शुरुआत टीवी से की थी और कुछ समय बाद ही मुझे पता चल गया था कि यहां मेरे लिए कुछ नहीं है। बाद में फिर फिल्मों की ओर रुख किया।" उन्होंने रिजेक्शन का किस्सा सुनाते हुए बताया कि शुरुआती दौर में कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा। उन्होंने बताया कि वे एक एड शूट कर रही थीं, लेकिन बाकी शूट को पूरा करने वे जब दूसरे दिन सेट पर पहुंची तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।उन्होंने कहा कि शूट पर पहुंचने के बाद मुझसे कहा गया कि 'आप यहां से निकल जाइए'।

बॉलीवुड की नई हिट मशीन आयुष्मान खुराना के साथ करिअर की शुरुआत करने वाली यामी ने हाल ही में 'बाला' के रूप में बड़ी हिट दी है। फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते बाद 72.24 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। फिल्म में यामी और आयुष्मान के अलावा भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Yami recalls her early days, shares story of her rejections

https://ift.tt/35a3C8N
November 15, 2019 at 01:52PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/358qtBz
Previous Post Next Post

Contact Form