सचिन और वकार के अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू को तीस साल पूरे हुए, आईसीसी ने खास फोटो शेयर कर बधाई दी

खेल डेस्क. भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तानी गेंदबाज वकार यूनिस दोनों ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने डेब्यू के 30 साल पूरे कर लिया। इस मौके पर दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आईसीसी ने एक खास ट्वीट किया, जिसमें उसने दोनों का एक-एक पुराना फोटो शेयर किया और लिखा, '1989 में इसी दिन सचिन तेंदुलकर और वकार यूनिस ने टीनेजर के रूप में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद जो हुआ वो सब इतिहास है।'

इन दोनों खिलाड़ियोंने भारत और पाकिस्तान के बीच 15 नवंबर 1989 से कराची में शुरू हुए टेस्ट मैच के जरिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उस वक्त सचिन 16 साल के थे और वकार की उम्र 18 साल थी। इस मैच में सचिन (15 रन) को पहली बार वकार ने ही आउट किया था। यहां से शुरुआत करने के बाद दोनों ने आगे करियर में खूब नाम कमाया और दोनों ही अपने-अपने देश के महान बल्लेबाज और गेंदबाज साबित हुए। इनमें से सचिन की गिनती तो दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में की जाती है।

सचिन तेंदुलकर का करियर

मैच रन बेस्ट औसत शतक अर्द्धशतक
टेस्ट 200 15921 248* 53.78 51 68
वनडे 463 18426 200* 44.83 49 96
टी20 1 10 10 10 0 0

वकार यूनिस काकरियर

मैच विकेट बेस्ट औसत इकोनॉमी 5 विकेट
टेस्ट 87 373 13/135 23.56 3.25 22
वनडे 262 416 7/36 23.84 4.68 13

दोनों देशों के यूजर्स करने लगे तारीफ

## ## ## ## ## ## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर और वकार यूनिस (दाएं)।


https://ift.tt/375uUyI November 15, 2019 at 01:58PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form