म्यूजिक कंपोजर शेखर रावजियानी ने खरीदे 1672 रुपए के तीन अंडे, ट्विटर पर शेयर किया बिल

बॉलीवुड डेस्क. मशहूर म्यूजिक कंपोजर शेखर रावजियानी ने ट्विटर पर एक बिल शेयर किया है। खास बात है कि जारी बिल में तीन उबले अंडों की कीमत 1672 रुपए लिखी गई है। उन्होंने इसे अत्याधिक बताया है। इससे पहले भी बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस ने भी इसी तरह बिल शेयर किया था, जिसमें दो केलों की कीमत 442 रुपए थी।

अहमदाबाद के हयात रीजेंसी पहुंचे कंपोजर ने तीन अंडों का ऑर्डर दिया, लेकिन बिल देखकर उनके भी होश उड़ गए। शेखर ने ट्विटर पर बिल का फोटो शेयर करते हुए एक तंज भरा कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा की 3 अंडों की कीमत 1672 रुपए, यह काफी हद से ज्यादा था। हालांकि बिल वायरल होने के बाद यूजर्स ने जमकर मजाक बनाया, वहीं कुछ ने होटल का समर्थन किया।

इससे पहले भी जुलाई में एक्टर राहुल बोस ने भी इसी तरह की शिकायत की थी। एक्टर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर बताया था कि चंडीगढ़ स्थित जेडब्ल्यु मैरियट होटल में दो केलों की कीमत 442 रुपए है। हालांकि कर विभाग ने होटल पर ज्यादा कीमत वसूलने पर 25 हजार का जुर्माना लगाया था।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Music composer Shekhar Rawjiani bought three eggs for Rs 1672, shared the bill on Twitter

https://ift.tt/2qhICxP
November 15, 2019 at 02:31PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NPfCXu
Previous Post Next Post

Contact Form