
खेल डेस्क. इटली के फुटबॉल लीग सीरी ए में युवेंट्स ने गुरुवार को रोमा टीम को 3-1 से हरा दिया। तुरिन में खेले गए मैच में पहला गोल युवेंट्स के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 26वें मिनट में किया। इसी के साथ इस साल उनके 4 मैच में 7 गोल हो गए। वहीं, स्पेनिश लीग ‘ला लीग’ में बुधवार को एंटोइन ग्रिजमैन के इंजरी टाइम में किए गए निर्णायक गोल की मदद से बार्सिलोना ने आइबीआ टीम को 2-1 से हराया।
युवेंट्स के लिए रोनाल्डो के अलावा रोड्रिगो बेंटांकुर ने 38वें और लियोनार्डो बोनुकी ने 45+2वें मिनट में गोल किए। रोमा का एकमात्र स्कोर युवेंट्स के गोलकीपर जियानलुगी बफन के आत्मघाती गोल (50वें मिनट) से हुआ। वहीं, आइबीआ में खेले गए मैच में बार्सिलोना के लिए ग्रिजमैन ने 72वें और 90+4वें मिनट में दो गोल किए। जबकि आइबीआ के जोसेप काबाली मार्टिन ने 9वें मिनट में गोल किया था।
बार्सिलोना और युवेंट्स अंक तालिका में शीर्ष पर
युवेंट्स ने पिछले 5 मैचों में जीत दर्ज की है। वह सीरी ए की अंक तालिका में 51 पॉइंट के साथ नंबर-1 पर काबिज है। टीम ने 20 में से 16 मैच जीते, 1 में हार मिली। 3 मुकाबले ड्रॉ रहे। वहीं, रोमा 38 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर है। उसने 20 में से 11 मुकाबले जीते हैं। 4 में हार मिली, 5 मैच ड्रॉ रहे। ला लीगा की अंक तालिका में बार्सिलोना 43 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है। उसने 20 में से 13 मैच जीते, 3 में उसे हार मिली। 4 मुकाबले ड्रॉ रहे।
रोनाल्डो ने पिछले 8 मैच में 12 गोल किए
रोनाल्डो ने लगातार 8वें मैच में स्कोर किया है। इनमें उन्होंने 12 गोल दागे। वे लीग में 17 गोल के साथ पहले स्थान पर हैं। हाल ही में रोनाल्डो को यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (यूएफा) की चैम्पियंस लीग ‘टीम ऑफ द ईयर’ में शामिल किया गया था। उन्हें 14वीं बार टीम में जगह मिली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2uom8gw January 23, 2020 at 10:09AM
https://ift.tt/1PKwoAf