
सुशांत डेथ केस में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद एनसीबी की जांच जारी है। इस जांच की आंच कई ए-लिस्टर सितारों तक पहुंच तक पहुंच रही है। इसमें सबसे बड़ा नाम दीपिका पादुकोण का है। दीपिका पर ड्रग्स लेने के आरोप लग रहे हैं और इसके सबूत में उनकी एक पुरानी चैट का हवाला दिया जा रहा है। इसमें वह क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से ड्रग्स मांग रही हैं। जांच के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो दीपिका को पूछताछ के लिए बुला सकती है। इसी बीच, बीते साल 28 जुलाई को करन जौहर के घर में की गई हाउस पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस पार्टी में बॉलीवुड के यंग सेलेब्स जुटे थे। सेलेब्स पर आरोप हैं कि वे इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल कर रहे थे।
कौन था इस पार्टी में?
करन के घर हुई पार्टी में दीपिका पादुकाेण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, जोया अख्तर, विकी कौशल, अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर के साथ अन्य लोग मौजूद थे। ये वीडियो खुद प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करन जाैहर ने शूट कर सोशल मीडिया पर डाला था। उस वक्त भी इस पार्टी में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर आरोप लगाए गए थे।
विकी कौशल और करन जौहर ने दी थी सफाई
विकी कौशल से जब पार्टी में ड्रग्स लेने की बात पूछी गई थी तो उन्होंने इस पार्टी के पीछे की कहानी बताई थी। उन्होंने कहा था कि 28 जुलाई की रात को करन का फोन आया कि घर पर आ जाओ, चिल करते हैं। साथ में बैठेंगे, इसलिए वहां हम गए थे। लेकिन मेरी हालत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं थी। क्योंकि मैं तीन दिन पहले ही डेंगू से रिकवर हुआ था। वहीं, करन ने कहा था कि पार्टी में मौजूद सभी सेलेब्स एक हफ्ते की कड़ी मेहनत के बाद एन्जॉय कर रहे थे। अगर वहां ड्रग्स जैसा कुछ होता तो मैं खुद वीडियो शूट करके अपलोड क्यों करता। वहां सब लोग अच्छा म्यूजिक सुन रहे थे और खाना खा रहे थे।
फॉरेंसिक टीम कर रही है वीडियो की जांच
बहरहाल, अब एक साल बाद बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद इस वीडियो की जांच शुरू हाे गई है। फॉरेंसिक टीम इस वीडियो की जांच कर रही है और कुछ ही दिनों में अपनी रिपोर्ट जारी करेगी। वहीं, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी रिपोर्ट का इंतजार है। ताकि वह ड्रग्स का सेवन करने वाले बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स पर अपना शिकंजा कस सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2FSSwxH
September 22, 2020 at 02:39PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mIBvHe