12 महीने की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनीं तापसी, हैरानी जताते हुए लिखा- ओह नाइस, मुझे तो अहसास ही नहीं हुआ

तापसी पन्नू बॉक्स ऑफिस पर पिछले 12 महीने की सबसे सफल एक्ट्रेस बन गई हैं। इस पीरियड में उनकी 5 फिल्में रिलीज हुईं और रिपोर्ट्स मानें तो सभी ने सामूहिक रूप से 350 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया। हालांकि, तापसी खुद भी इस बात से अनजान थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर हैरानी जाहिर की है।

तापसी ने एक ट्वीट में लिखा है, "ओह नाइस। अहसास ही नहीं हुआ कि ऐसा हो गया। मुझे लगता है कि क्वारैंटाइन में इस मोमेंट को रोककर पीछे देखना चाहिए और अब तक की जर्नी का जश्न मनाना चाहिए। शुक्रिया।"

दिया मिर्जा ने दी बधाई
इसी साल रिलीज हुई 'थप्पड़' में तापसी के साथ काम कर चुकीं दिया मिर्जा ने उन्हें बधाई दी है। दिया ने ट्विटर पर तापसी को मेंशन करते हुए लिखा है, "आप बधाई की हकदार हैं लॉयनेस। आप पर और आपकी पसंद पर गर्व है।"

##

5 में से 4 फिल्में 2019 रिलीज हुईं
बीते 12 महीने में तापसी की 5 फिल्में 'बदला', 'गेम ओवर', 'मिशन मंगल', 'सांड की आंख' और 'थप्पड़' सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुईं। इनमें से शुरुआती चार 2019 में आई थीं। 'गेम ओवर' को छोड़ दिया जाए तो बाकी चार फिल्मों को क्रिटिक्स ने खूब सराहा था।

पांचों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस ऑफिस कलेक्शन:-

फिल्म रिलीज डेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बदला 8 मार्च 2019 88 करोड़ रुपए
गेम ओवर 14 जून 2019 4.69 करोड़ रुपए
मिशन मंगल 15 अगस्त 2019 202.98 करोड़ रुपए
सांड की आंख 25 अक्टूबर 2019 23.40 करोड़ रुपए
थप्पड़ 28 फरवरी 2020 33.06 करोड़ रुपए
कुल कलेक्शन 352.13 करोड़ रुपए

32 साल की तापसी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2010 में तेलुगु फिल्मों से की थी। 2013 में सुपरहिट फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली। इसके बाद वे 'बेबी', 'पिंक', 'जुड़वां 2' और 'मुल्क' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तापसी आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई 'थप्पड़' में नजर आई थीं।

https://ift.tt/30gytRz
June 07, 2020 at 02:01PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XCpW9U
Previous Post Next Post

Contact Form