
लॉकडाउन के चलते लोग अपने परिवार और दोस्तों वीडियो कॉल के जरिए जुड़े हुए हैं। ऐसे में पॉपुलर स्टारकिड्स तैमूर अली खानभी अपनी बहन के साथ बातें करना खूब पसंद करते हैं। हाल ही में कुणाल खेमू ने बताया कि दोनों अकसर किस बारे में बातें करते हैं।
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कुणाल ने बताया, 'टेक्नोलॉजी इन्हें एक दूसरे से जुड़े रहने में मदद करती है। इन्हें वीडियो कॉल पर बातें करना बहुत पसंद है। दोनों की बातें ज्यादातर गिब्रिश (समझ से बाहर) या वो घर पर क्या कर रहे हैं जैसे टॉपिक पर होती हैं'।
पिता को बाहर जाने से रोकती हैं इनाया
लॉकडाउन में कुणाल ज्यादातर समय अपनी बेटी इनाया के साथ गुजार रहे हैं। कुणाल ने इंटरव्यू मेंबताया, 'इनाया ने कोरोनावायरस बोलना सीख लिया है। उसे पता है कि लोग इसकी वजह से ही अपने घरों में है। तो जब भी मैं कहता हूं कि मुझे घर से बाहर जाना है तो वो कहती हैं, नहीं घर से बाहर कोरोनावायरस है'।
वीडियो कॉल पर भाई को देखते हैं तैमूर
हाल ही में करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तैमूर की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो करिश्मा के बेटे कियान को ताइक्वांडो क्लासेज लेते देख रहे थे। तैमूर अपने भाई को काफी संजीदगी से देख रहे थे। इसे शेयर करते हुए करीना ने लिखा, 'मेरी जिंदगी के प्यार। लॉकडाउन में भाई'।
##
करीना ने भी लिया जूम कॉल का सहारा
लॉकडाउन के बाद से ही करीना कपूर खान अपनी गर्लगैग को काफी मिस कर रही हैं। ऐसे में वो करिश्मा, मलाइका और अमृता से जूम कॉल के जरिए ही जुड़ी हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2Ug7Sk4
June 07, 2020 at 01:58PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cHcndM