वीडियो देख भड़कीं सोना मोहापात्रा, बोलीं- 'महिलाओं को नीचा दिखाना आम बात है, हम सलमान को गर्लफ्रेंड के सिर पर बोतल तोड़ते देख बड़े हुए हैं'

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर फैजल सिद्दिकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें वो एक लड़की पर एसिड फैंकते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही कई सेलेब्स ने इस पर आपत्ति उठाते हुए कार्यवाही की मांग की है। इस मामले पर सिंगर सोना मोहापात्रा ने भी अपना बयान पेश किया है।
मामला बढ़ने के बाद फैजल सिद्दीकी का टिकटॉक अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है जिसके बाद कई लोग उनके बचाव में सामने आए हैं। ऐसे ही एक यूजर का जवाब देते हुए सोना ने लिखा, 'डियर, पुरानी और बाद की वीडियो को जोड़ना कुछ नहीं है। तुम्हारा इस वीडियो का पक्ष लेना जस्टिफाई किया जा सकता है। हमारे कल्चर में महिलाओं को नीचा दिखाना आम बात है। हम सलमान खान को पब्लिक के बीच गर्लफ्रेंड के सिर पर बोलत तोड़ते देख बड़े हुए हैं, फिर भी वो देश के सबसे बड़े स्टार हैं। रुकने की जरुरत है'।

इसके अलावा एकदूसरा ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि लॉकडाउन के बावजूद उन्होंने इस एप्प का इस्तेमाल नहीं किया है जबकि हमें कई ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए पैसे भी ऑफर होते हैं। एसिड अटैक प्रमोट करने वाली इस वीडियो को देखते हुए फैजल सिद्दीकी के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं सोना मोहापात्रा भी कभी बार सलमान पर निशाना साध चुकी हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
sona Mohapatra lashed out on tik tok video said, 'Demeaning women is normalised in our culture.We grew up with stories of SalmanKhan,breaking bottles on his girlfriends head in public'

https://ift.tt/2TnPLYT
May 20, 2020 at 01:16PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fZjzoi
Previous Post Next Post

Contact Form