महानायक अमिताभ बच्चन ने बुधवार सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्रिएटिव पोस्ट करते हुए, मन के किसी कोने में पड़ी कड़वाहट को क्वारैंटाइन करने के लिए कहा। उनके मुताबिक ऐसा करते हुए हम किसी रिश्ते को वेंटिलेटर पर जाने से बचा सकते हैं। उन्होंने अपना एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे दिल पर हाथ रखते नजर आ रहे हैं।
अपनी पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'आइए मन के किसी कोने में किसी के बारे में पड़ी कड़वाहट को क्वारैंटाइन (quarantine) करें क्या पता कोई रिश्ता वेंटिलेटर (ventilator) पर जाने से रूक जाए।'
एकदिन पहले शेयर किया था 'गुलाबो-सिताबो' का टीजर
मंगलवार को अमिताभ ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था, 'कहते हैं जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं, लेकिन ये प्राइजलेस वाली मेड इन लखनऊ है। ट्रेलर जल्द ही आएगा।' इस फिल्म का डिजिटल वर्ल्ड प्रीमियर 12 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। लॉकडाउन की वजह से ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज नहीं हो सकी और सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है।
##
दूसरों के लिए रोशनी बनने की अपील की थी
इससे पिछली पोस्ट में महानायक ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'सबके लिए रोशनी बनो... दूसरों के लिए वही करो जिसकी अपेक्षा आप खुद उनसे करते हो।'
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3e6b5dt
May 20, 2020 at 11:37AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36fK44l