कसरत के बाद अब विद्युत जामवाल सिखा रहे हैं लाइफ हैक्स, सिगरेट से नींबू काटने की बताई ट्रिक

अपने फैन्स और फॉलोअर्स को फिटनेस के ढेर सारे चैलेंज देने के बाद विद्युत जामवाल अब उन्हें लाइफ हैक्स बता रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में विद्युत ने कैम्पिंग और ट्रेवलिंग के दौरान चाकू न होने पर सिगरेट से नींबू, संतरा या कोई भी फल काटने की टेक्नीक बताई।

केरल में सीखे थे कई ट्रिक्स

इस वीडियो में विद्युत ने सिगरेट के पीछे का हिस्सा यानी बड जलाकर उसे चपटा करते हैं और फिर उससे नींबू काटते दिखे। यह नुस्खा उन्होंने केरल में सीखा था, जब वे जंगली की शूटिंग करने गए थे।

##

पहले बनाना सिखाया आम पना

इसके पहले विद्युत ने आम पना बनाना सिखाया था। जिसमें वे कुकर में आम उबालकर फिर उसे स्पेशल अंदाज में आम पना बनाते दिखे थे। विद्युत ने यह वीडियो फैन्स की डिमांड पर ही बनाया था, क्योंकि वे जानना चाहते थे कि समर में विद्युत कौन से हैल्थ ड्रिंक्स ले रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After exercise Vidyut Jammwal is teaching life hacks tricks to cut lemon with cigarette

https://ift.tt/3bTI8ju
May 20, 2020 at 11:52AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XbfswZ
Previous Post Next Post

Contact Form