वीडियो में गिटार बजाते दिखे कार्तिक आर्यन, फिर बोले- अब हेटर्स कहेंगे कि मैं असलियत में ऐसा नहीं कर रहा

एक्टर कार्तिक आर्यन ने शनिवार रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फनी वीडियो शेयर किया, जिसमें वे गिटार बजाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे एक हाथ से भी गिटार बजाकर दिखाते हैं। हालांकि असलियत में ऐसा था नहीं। क्योंकि वे गिटार बजा नहीं रहे थे, सिर्फ अपनी उंगलियां हिला रहे थे। जिसका खुलासा खुद उन्होंने अपने वीडियो में कर दिया।

कार्तिक की पोल उस वक्त खुल जाती है, जब गिटार की धुन बजना अचानक बंद हो जाती है और मोबाइल की रिंग सुनाई देने लगती है। दरअसल कार्तिक तो सिर्फ उंगलियां हिला रहे थे और गिटार की आवाज तो कार्तिक के मोबाइल से आ रही थी। इसी बीच फोन आ जाने की वजह से उनका भांडा फूट जाता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अब चिढ़ने वाले लोग कहेंगे कि मैं वास्तव में इसे नहीं बजा रहा हूं।'

सेलेब्स को पसंद आया वीडियो

कार्तिक आर्यन का ये वीडियो आम यूजर्स के साथ शिल्पा शेट्टी, अपारशक्ति खुराना और सन्नी सिंह जैसे कई सेलेब्स को भी पसंद आया और उन्होंने कमेंट करते हुए इसकी तारीफ भी की। शिल्पा ने लिखा, 'हाहाहाहा कार्तिक मुझे तो ये बहुत वास्तविक लगा'। अपारशक्ति ने लिखा, 'सबकी बजा डालूंगा... गिटार कार्तिक'। सन्नी सिंह ने लिखा, 'वाह-वाह टुंग-टुंग बाजे।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कार्तिक आर्यन मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं और उन्होंने फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।

https://ift.tt/3duaq59
May 10, 2020 at 02:05PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WC4twc
Previous Post Next Post

Contact Form