करीना कपूर की सेल्फी में तैमूर ने दिया क्यूट पोज, एक्ट्रेस बोलीं- 'इससे मदर्स डे का अंदाजा लगाया जा सकता है'

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव करीना कपूर खान लगातार अपनी थ्रोबैक तस्वीरों और अपडेट से फैंस को खूब एंटरटेन कर रही हैं। हाल ही में मदर्स डे के खास मौके पर करीना ने बेटे तैमूर के साथ एक क्यूट सेल्फी शेयर की है।

करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रविवार को तैमूर के साथ जुबान निकालते हुए फनी फोटो शेयर की है। मां को देखते हुए तैमूर भी उन्ही की तरह पोज कर रहे हैं। इस क्यूट तस्वीर के साथ करीना लिखती हैं, 'इससे काफी हद तक मेरे मदर्स डे का अंदाजा लगाया जा सकता है, खैर टिम के साथ हर दिन। हैप्पी मदर्स डे'।

मां बेटे की इस खूबसूरत तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए सोनम कपूर ने लिखा, तुम्हें और करिश्मा को याद कर रही हूं। इसके करीना की पोस्ट में करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा और रिया कपूर ने भी कमेंट किए हैं।

करीना की पोस्ट पर सेलेब्स के कमेंट।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Kareena Kapoor's selfie, Taimur Ali gave a cute pose, the actress said- 'This can predict Mother's Day'

https://ift.tt/2LbY4m2
May 10, 2020 at 01:17PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dxwBHw
Previous Post Next Post

Contact Form