फिटनेस फ्रीक विद्युत जामवाल अक्सर अपने कारनामों से फैन्स को चौंकाते रहते हैं। लॉकडाउन टाइम में हैल्थ और वर्कआउट मेन्टेन करने के लिए उन्होंने बैलगाड़ी खींचने का काम किया। इसका वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- अपने अंदर के जानवर का उपयोग इस तरहकरें।

फैन्स ने कहा बैल-डन
विद्युत के इस वीडियो को देखने के बाद फॉलोअर्स उनकी बेहद तारीफ की। कई ने कमेंट्स में इसे देसी वर्कआउट कहा तो, कई ने इस पर बैल-डन लिखा। बात अगर विद्युत के काम की करें तो पिछले साल उनकी दो फिल्में रिलीज हुईं थीं- जंगली और कमांडो 3।

फैन्स को देते हैं टास्क
विद्युत जामवाल ने अपने फैन्स की फिटनेस का भी ख्याल रखा है। इसलिए वेलगातार उन्हें फिटनेस टास्क भीदे रहे हैं। जब भी उनके फैन्स इसे पूरा करते हैं तो उसके साथ हैशटैग में आई ट्रेन विद विद्युत जामवाल भी लिखते हैं। विद्युत अपने फैन्स के इन वीडियोज को इंस्टा स्टोरी पर शेयर करके उनका हौसला भी बढ़ाते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3cw4k3W
May 10, 2020 at 02:15PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SOihTm