लॉकडाउन के बीच तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स ने तमिलनाडु सरकार से पोस्ट प्रोडक्शन संबंधी काम शुरू करने की अनुमति मांगी है। सोमवार को मुख्यमंत्री एडाप्पडी के. पलानीस्वामी के नाम लिखे एक लेटर में प्रोड्यूसर्स ने हवाला दिया है कि लॉकडाउन के चलते अलग-अलग फिल्मों पर उनका 500 करोड़ से ज्यादा का निवेश अटका हुआ है। इसलिए उन फिल्मों के पोस्ट प्रोडक्शन की अनुमति दी जाए, जिनकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।
कई फिल्में ऐसी, जिनकी शूटिंग पूरी हो चुकी
लेटर में लिखा है, "हम तमिल सिनेमा के प्रोड्यूसर्स हैं और 24 मार्च 2020 से लागू किए गए लॉकडाउन के चलते हमारी सभी फिल्मों का प्रोडक्शन रुक गया है। लॉकडाउन के चलते तमिल फिल्म इंडस्ट्री का 500 करोड़ से ज्यादा का निवेश अटका है। इनमें वे फिल्में भी शामिल हैं, जिनका सिर्फ पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है।" लेटर में आगे लिखा है कि प्रोड्यूसर्स यह जानते हैं कि चेन्नई के रेड जोन में होने की वजह से कई लोगों के साथ शूटिंग की इजाजत देना बहुत मुश्किल है। साथ ही उन्होंने दिशा-निर्देशों के तहत पोस्ट प्रोडक्शन शुरू करने की अनुमति देने की अपील की है।
दिशा-निर्देशों के साथ काम शुरू करने की अनुमति मांगी
प्रोड्यूसर्स लिखते हैं, "तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स एफईएफएसआई (फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया) के साथ मिलकर इस बात की गारंटी देते हैं कि पोस्ट प्रोडक्शन में लगे लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करेंगे। साथ ही काम की जगह को सैनेटाइजिंग और लोगों को मास्क, दस्ताने पहनाने समेत सभी तरह की सावधानी रखेंगे।"
लेटर में केरल सरकार का जिक्र किया
प्रोड्यूसर्स ने लेटर में इस बात का जिक्र भी किया है कि केरल सरकार ने पांच से कम लोगों के साथ पोस्ट प्रोडक्शन एक्टिविटीज शुरू करने की इजाजत दे दी है। वहां काम भी शुरू हो गया है। लेटर के मुताबिक, पोस्ट प्रोडक्शन एक्टिविटीज में एडिटिंग, डबिंग, वीएफएक्स/सीजीआई, डिजिटल इंटरमीडियरी, बैकग्राउंड स्कोर, साउंड इफेक्ट्स, फोले और मिक्सिंग जैसे काम होते हैं।
कोरोनावायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के चलते पिछले दो महीनों से कई तमिल फिल्में बंद पड़ी हुई हैं। इनमें विक्रम स्टारर 'कोबरा' और सिम्बू स्टारर 'मनाडू ' भी शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3aYmgml
May 04, 2020 at 03:42PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fjpcNK