ऋतिक ने पियानो पर बजाया 'तेरे जैसा यार कहां', बोले- इसके लिए रोजाना 7 घंटे प्रैक्टिस की

कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए राशि जुटाने के मकसद से रविवार रात फेसबुक पर देश का सबसे बड़ा वर्चुअल कॉन्सर्ट 'आई फॉर इंडिया' आयोजित किया गया। जिसमें ऋतिक रोशन ने फैंस को अपना पियानो टैलेंट दिखाया। उन्होंने फिल्म 'याराना' के गाने 'तेरे जैसा यार कहां' की धुन पियानो पर बजाकर बताई और साथ में उसे गाकर भी सुनाया। जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।

वीडियो शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा, 'तो समीकरण इस प्रकार है: नॉन पियानिस्ट+नॉन सिंगर*7 घंटे। आई फॉर इंडिया। जोया और करण के अलावा इतने आवश्यक और महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए हम सबको साथ जोड़ने वाली पूरी टीम को धन्यवाद।' एक्टर के मुताबिक इस गाने की प्रैक्टिस के लिए उन्होंने रोजाना 7 घंटे प्रैक्टिस की थी।

वीडियो में ऋतिक ने लोगों से मदद के लिए कहा

वीडियो की शुरुआत में ऋतिक कहते हैं, 'हैलो एवरीवन, मैं ऋतिक रोशन हूं और मैं इस शानदार पहल का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। बहुत से ऐसे लोग हैं जो हमारे लिए अपनी जान दांव पर लगाकर कोरोना से लड़ रहे हैं, इसलिए उनके लिए जितना हो सकें, जरूर दान करें। धन्यवाद।' इसके बाद वे पियानो के बारे में बात करते हुए कहते हैं, 'वैसे मैं इसमें बहुत अच्छा तो नहीं हूं, लेकिन मैंने कड़ी मेहनत करते हुए आपके लिए कुछ तैयार किया है। उम्मीद है आपको पसंद जरूर आएगा। घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए और स्वस्थ रहिए।'

कई सेलेब्स ने कमेंट कर तारीफ की

ऋतिक की पोस्ट पर कमेंट करते हुए करण जौहर ने लिखा, 'थैंक यू डुग्गू। तुम्हारी परफॉर्मेंस तुम्हारी तरह ही विशेष थी।' वहीं उनके पिता राकेश रोशन ने लिखा, 'तुमने दिल से गाया।' होस्ट और कॉमेडियन

मनीष पॉल ने लिखा, 'ये कितना अच्छा था सर... मैं भी इस पर अपने हाथ आजमा रहा हूं, पियानो प्यारा है।' 'सुपर 30' में ऋतिक की हीरोइन रहीं मृणाल ठाकुर ने लिखा, 'सो स्वीट'।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पियानो सीखने के लिए ऋतिक रोजाना 7 घंटे की प्रैक्टिस करते हैं। (फोटो/वीडियो साभारः ऋतिक के सोशल मीडिया अकाउंट से)

https://ift.tt/3c4ZoTu
May 04, 2020 at 04:02PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W27oiL
Previous Post Next Post

Contact Form