पाकिस्तान के एंकर ने अपने शो में श्रीदेवी और इरफान खान की मौत का मजाक उड़ाया था। इरफान और श्रीदेवी दोनों के साथ काम कर चुके एक्टर अदनान सिद्दीकी इस शो के गेस्ट थे।अदनान ने सोशल मीडिया पर इस वाकये के लिए माफी मांगी है।अदनान जीवे पाकिस्तान नाम के शो में इंटरव्यू के लिए गए थे। जहां एंकर आमिर लियाकत ने मजाक में ये बात कही कि अदनान ने रानी मुखर्जी और बिपाशा बसु के साथ काम न करके उनकी जान बचा ली।
आमिर की इन बातों पर अदनान थोड़ा असहज हुए और उन्होंने आमिर की बात बीच में काटने की कोशिश भी की। लेकिन एंकर लगातार बोलता रहा। उसने यह भी कहा कि बाहर आप जिनके साथ काम करते हैं वो चला जाता है। आमिर के शो की यह क्लिप सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुई। जिसके बाद अदनान ने अपना माफीनामा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। अदनान ने इरफान खान के साथ ए माईटी हार्ट में और श्रीदेवी के साथ मॉम में काम किया था।
##
अदनान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इरफान और श्रीदेवी के परिवार से इस अशोभनीय मजाक के लिए माफी मांगी। उन्होंने लिखा-मैं क्या महसूस कर रहा हूं और मुझे क्या कहना है,मुझे यह भी नहीं पता।इसे कैसे व्यक्त करूं। मैं शो में गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था और दुर्भाग्य से यह घटना हुई। आमिर ने जिस बात को मजाक में कहा वह बेहद संवेदनशील था। इसलिए नहीं के वे दोनों मेरे करीब थे, बल्कि मानवता की दृष्टि से भी ये बात गलत है। यह बहुत गलत चयन था। जिससे उनके और मेरे अलावा पूरे देश की छवि खराब हुई है। मैं दोनों के परिवार और प्रशंसकों से माफी मांगता हूं। मुझे एक सबक मिला है, आगे से मैं किसी भी शो में इस तरह की चीजों को बर्दाश्त नहीं करूंगा।
##आमिर ने जारी किया वीडियो : अपनी और देश की किरकिरी होते देख आमिर ने एक वीडियो जारी किया है। जिस पर उन्होंने यह दलील दी कि लाइव के दौरान इस तरह की बातें हो जाया करती हैं। मैं इस बात के लिए माफी मांगता हूं। मैंने उसके बाद उनकी मोहब्बत की बातें भी की थीं, लेकिन किसी ने उस पर गौर नहीं किया। याद रखिए माफी मांगने वाला बड़ा होता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3fjjonC
May 04, 2020 at 02:44PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2z5879K