फिल्म की रिलीज को 3 साल हुए पूरे, आयुष्मान बोले-'बॉक्सऑफिस पर इसे प्यार नहीं मिला लेकिन ये हमेशा खास रहेगी'

फिल्म मेरी प्यारी बिंदु को रिलीज हुए 3 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में लीड एक्टर रहे आयुष्मान खुराना ने इस मौके पर फिल्म से जुड़ी कुछ यादें शेयर कीं।


उन्होंने फिल्म में अपने निभाए किरदार की फोटो शेयर करते हुए लिखा, अभिमन्यु बुब्ला रॉय बिलकुल मेरी तरह था।उसे पुराने गानों का शौक था, बेहतरीन राइटर और नॉस्टेलिया में खोया रहने वाला।

बॉक्स ऑफिस ने इस फिल्म को प्यार नहीं दिया लेकिन ये फिल्म हमेशा बहुत स्पेशल रहेगी। यह फोटो 2016 की गर्मियों में सेंट ज़ेवियर कॉलेज में ली गई थी। इसके अगले दिन बैसाखी थी और मुझे कोलकाता से प्यार हो गया। प्यार के लिए धन्यवाद।

आयुष्मान ने एक और फोटो शेयर करते हुए लिखा, ज़िंदगी ए साइड से बी की तरफ घूमती गानों की रील की तरह ही तो है।कभी कोई गाना इतना पसंद है कि ख़त्म होने से डर लगता है। कभी कोई गाना पूरे दिन होठों से जाने का नाम नहीं लेता, और कभी कोई गाने की सिर्फ धुन याद रह जाती है। लाख गुनगुना लो..लफ्ज कभी याद नहीं आते। पर जो याद रह जाए बस वो ही उम्र भर मुस्कुराने गुन गुनाने के लिए काफी होता है।

आयुष्मान की यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी। आयुष्मान के साथ फिल्म में परिणीति चोपड़ा नजर आई थीं। इसके डायरेक्टर अक्षय रॉय थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Meri Pyaari Bindu completes 3 years: Ayushmann Khurrana’s says‘Boxoffice didn’t pamper this gem but this film will always be special’

https://ift.tt/2YV5lyR
May 13, 2020 at 01:09PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2T2wr3b
Previous Post Next Post

Contact Form