राणा दग्गूबाती को मिल गई दुल्हनिया, सोशल मीडिया पर गुड न्यूज देकर बोले- 'उसने हां कर दी है'

फिल्म ‘बाहूबली’ में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती ने लॉकडाउन के बीच खुशखबरी सुनाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लॉग्न टाइम गर्लफ्रेंड के साथ क्यूट तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि उन्होंने शादी के लिए हां कह दिया है।

राणा ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से गर्लफ्रेंड मिहीका बजाज के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘और उसने हां कह दिया’। तस्वीर में राणा के साथ मिहीका भी पोज करते हुए नजर आ रही हैं। दोनों ही एक लंबे समय से सीक्रेट रिलेशनशिप में थे। आज तक दोनों ने कोई भी साथ की तस्वीर शेयर नहीं की है ऐसे में अचानक ये खुशखबरी पाकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हांलाकि दोनों ने शादी की कोई खबर नहीं दी है। फिलहाल दोनों वर्चुअली ही एक दूसरे के साथ एंगेज हुए हैं।

कौन हैं मिहीका बजाज

राणा दग्गूबाती की गर्लफ्रेंड हैदराबाद की इंटीरियर डिजाइनर हैं और साथ ही एक इवेंट मेनेजमेंट कंपनी भी चलाती हैं। उन्होंने मुंबई और लंदन से अपनी पढ़ाई की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भी मिहीका की अच्छी दोस्त हैं। मिहीका सोनम की शादी में भी पहुंची थीं। और अक्सर उनके साथ पोस्ट शेयर करती हैं।

##

सोनम कपूर ने किया राणा का परिवार में स्वागत

राणा दग्गूबती की पोस्ट सामने आते ही सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। अपनी दोस्त के रिश्ते की खबर सुनकर सोनम ने भी उनके लिए एक स्टोरी शेयर की है। दोनों की खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए सोनम लिखती हैं, ‘बधाई हो मेरी डार्लिंग बेबी। लव यू डॉल। तुम बेस्ट डिसर्व करती हो। राणा तुम्हें खुश रखे। परिवार में तुम्हारा स्वागत है राणा’।

सोनम कपूर की इंस्टा स्टोरी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rana Daggubati gets the bride, giving good news on social media and said- 'She said yes'

https://ift.tt/2zxsEEg
May 13, 2020 at 12:49PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/366aUw1
Previous Post Next Post

Contact Form