'हॉलिडे' फेम फ्रेडी दारूवाला के संक्रमित पिता होम आइसोलेशन में, एक्टर 15 महीने के बेटे को लेकर चिंतित

अभिनेता फ्रेडी दारूवाला के पिता का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) ने उनके बंगले को सीन कर दिया है। फ्रेडी को अक्षय कुमार स्टारर 'हॉलिडे : अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' (2014) के विलेन के रूप में जाना जाता है। एक बातचीत में उन्होंने पिता के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की। साथ ही यह भी कहा कि वे अपने 15 महीने के बेटे को लेकर चिंतित हैं।

लॉकडाउन में परिवार के साथ वक्त बिताते हुए फ्रेडी दारूवाला। फोटो सौजन्य: फ्रेडी दारूवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट से।

शुरुआत में सीजनल फ्लू जैसे लक्षण दिखे

फ्रेडी के मुताबिक, उनके पिता में शुरुआत में सीजनल फ्लू जैसे बुखार और बदन टूटने जैसे लक्षण दिखे थे। वे कहते हैं, "पहले हमने इन लक्षणों को हलके में लिया। तीसरे या चौथे दिन मुझे लगा कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए उनकी जांच करानी चाहिए। कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई, जिसमें उनका कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।"

इसलिए घर में रखने का फैसला लिया
फ्रेडी आगे कहते हैं, "बीएमसी ने सलाह दी कि हम पापा को ऐसी जगह में रख सकते हैं, जहां कई रूम्स और वाशरूम्स हों। इसलिए हमने उन्हें घर में ही रखा। क्योंकि हमने सोचा कि अस्पताल किसी जरूरतमंद के काम आ सकता है।"

बेटे को लेकर चिंतिंत हैं फ्रेडी दारूवाला
बीएमसी ने दारूवाला के बंगले के बाहर क्वारैंटाइन का बोर्ड लगा दिया है और इसे सील करने से पहले परिसर को सैनेटाइज कर दिया है। फ्रेडी ने कहा कि उन्हें अपने पिता को होम आइसोलेशन में रखने में कोई दिक्कत नहीं हैं। क्योंकि उनके बंगले में कई कमरे हैं। लेकिन वे अपने 15 महीने के बेटे को लेकर चिंतित हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्रेडी दारूवाला अक्षय कुमार स्टारर 'हॉलिडे : अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' में मुख्य विलेन की भूमिका में नजर आए थे।

https://ift.tt/2SVpfpB
May 13, 2020 at 01:32PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dGXXLv
Previous Post Next Post

Contact Form