पालतू डॉग ब्रूनो की मौत से दुखी हुए विराट-अनुष्का, लिखा, 'तुमने 11 साल में हमसे ज़िंदगीभर का रिश्ता बना लिया'

अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली अपने पालतू डॉग की मौत से दुखी हैं। इस डॉगी का नाम ब्रूनो था जो कि बीगल प्रजाति का था। बुधवार को अनुष्का और विराट ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर ब्रूनो की मौत की खबर साझा की।


अनुष्का-विराट ने लिखा भावुक मैसेज: अनुष्का ने अपनी पोस्ट में ब्रूनो की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे ब्रूनो। वहीं विराट ने लिखा, तुम्हारी आत्मा को शांति मिले ब्रूनो। तुमने हमारे जीवन को 11 साल रोशन किया लेकिन ज़िंदगीभर का रिश्ता बना लिया। तुम आज और अच्छी जगह चले गए हो। विराट ने कई बार ब्रूनो के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थीं।

##


इसके अलावा उनके पास एक लैब्राडोर प्रजाति का डॉग भी है जिसका नाम डूड है। पिछले दिनों डूड के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा था, घने बदल भी छट जाते हैं। और इस बार भले ही हमें यह सबसे बुरा दौर देखने को मिल रहा है लेकिन इससे हमने उन चीजों पर ब्रेक लगा दिया है जो हमें नुकसान पहुंचा रही थीं और बिजी होने की वजह से हम उन्हें स्वीकारने से दूर भाग रहे थे।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anushka Sharma, Virat Kohli mourn death of pet dog Bruno, writes emotional message

https://ift.tt/3b5vIV3
May 06, 2020 at 12:37PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L417N1
Previous Post Next Post

Contact Form