बिग बॉस 12 की एक्स-कंटेस्टेंट जसलीन मथारू ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर चूड़ा पहने और सिंदूर लगाए कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों के बाद यह कयास लगने लगे कि उन्होंने अनूप जलोटा से शादी कर ली है। वायरल होती तस्वीरों पर अब अनूप जलोटा ने अपना रिएक्शन दिया है।
अनूप जलोटा ने दी सफाई:अनूप ने एक इंटरव्यू में कहा, 'फिर से अफवाह! जसलीन से मेरी शादी मेरे लिए भी एक खबर है।मैं और उसके पिता उसके लिए अच्छा लड़का ढूंढ रहे हैं। मैंने उन्हें कनाडा में रहने वाले एक पंजाबी लड़के का नाम सुझाया है लेकिन अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है। वह मेरी बेटी जैसी है और मैं उसका कन्यादान करूंगा। मैंने बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी यही बात कही थी और अब भी इसपर कायम हूं।'
जसलीन भी दे चुकीं सफाई: अनूप जलोटा से पहले जसलीन अपनी सिंदूर और चूड़े वाली तस्वीरों पर सफाई दे चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि उनका यह गेटअप एक टिकटॉक वीडियो के लिए था और उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह अवतार देखकर फैन्स इतने कन्फ्यूज हो जाएंगे।
'मुझसे शादी करोगे' में दिखी थीं जसलीन: जसलीन कुछ महीनों पहले रियलटी शो मुझसे शादी करोगे में नजर आई।वह कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा से शादी करने के लिए शो में पार्टिसिपेट कर रही थीं लेकिन कम वोट मिलने के बाद शो से बाहर हो गई थीं। जसलीन बिग बॉस 12 के दौरान चर्चा में आई थीं। इस शो में वह 37 साल बड़े अनूप जलोटा के साथ गई थीं। दोनों ने दावा किया था कि वह 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन, बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद दोनों ने रिलेशनशिप में होने की बात नकार दी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2YCSP6X
May 06, 2020 at 11:43AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L2XerA