अपने 11 साल के डॉग ब्रूनो को खोकर भावुक हुए विराट-अनुष्का, पोस्ट शेयर कर कहा आखिरी अलविदा

शादी के बाद से ही एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा विराट के डॉग ब्रूनो से बेहद करीब हो गई थीं जिसके चलते अकसर दोनों की मजेदार तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर देखने मिलती रही हैं। बुधवार को अनुष्का और विराट ने अपनी पोस्ट के माध्यम से ब्रूनो के दुनिया से चले जाने की जानकारी देते हुए शोक व्यक्त किया है। लॉकडाउन के बाद से ही अनुष्का ब्रूनो के साथ मस्ती करते हुईं नजर आ रही थीं।

अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से विराट और ब्रूनो की एक खूबसूरत सेल्फी शेयर की है जिसमें तीनों ही पोज करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, 'ब्रूनो। आत्मा को शांति मिले'। इससे पहले भी अनुष्का कई बार ब्रूनो के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ चुकी हैं।

##

विराट कोहली ने भी अपने 11 साल के डॉग ब्रूनो के लिए इंस्टग्राम अकाउंट से भावुक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, 'तुम्हारी आत्मा को शांति मिले ब्रूनो। तुमने अपने प्यार से हमारी जिंदगी को 11 साल तक सुंदर बनाया है मगर जिंदगी भर का रिश्ता बना लिया है। आज तुम एक दूसरी जगह जा चुके हो। भगवान इसकी आत्मा को शांति दे'।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Virat-Anushka gets emotional losing her 11-year-old dog Bruno, shares post and says last goodbye

https://ift.tt/2A4faQC
May 06, 2020 at 12:58PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L6P4yK
Previous Post Next Post

Contact Form