शाहरुख खान की बेटी सुहाना ट्रेनर से वीडियो कॉल के जरिए सीख रही हैं बेली डांसिंग

कोरोनावायरस के चलते हुए 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से देशभर में जिम और फिटनेस सेंटर्स भी बंद हो चुके हैं। ऐसे में हेल्दी और फिट रहने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इनमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना का नाम भी शामिल है जो कि फिट रहने के लिए ऑनलाइन डांस सीख रही हैं। सुहाना वीडियो कॉल के जरिए अपनी ट्रेनर से जुड़कर डांसिंग सीख रही हैं।


बेली डांससीख रहीं सुहाना: सुहाना घर पर रहकर वीडियो कॉल के जरिए अपनी डांसिंग ट्रेनर संजना मुथरेजा से बेले डांस सीख रही हैं। संजना ने वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें सुहाना मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं तो वहीं, संजना फ्लोर पर बैठी दिखाई दे रही हैं। संजना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'अपने आपको चैलेंज कर रहे हैं! सुहाना खान के साथ बेले डांस ऑनलाइन क्लासेस।' इसके अलावा संजना ने एक पुरानी फोटो भी शेयर की है जिसमें वह और सुहाना वर्कआउट करती नजर आ रही हैं।

शॉर्ट फिल्म में दिख चुकीं सुहाना: 19 साल की सुहाना ने पिछले साल नवंबर में 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' में काम किया था। अंग्रेजी में बनी इस 10 मिनट की शॉर्ट फिल्म में सुहाना की परफॉरमेंस काफी सराही गई थी और उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर उत्सुकता जाग गई थी। हालांकि, शाहरुख ने कहा था कि फिल्मों में कदम रखने से पहले सुहाना अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी। सुहाना अभी लंदन में ग्रेजुएशन कर रही हैं। पढ़ाई खत्म होने के बाद वो एक्टिंग में करियर बनाएंगी। उन्होंने फिल्म जीरो में अपने पिता शाहरुख खान को असिस्ट किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुहाना की ट्रेनर संजना मुथरेजा ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

https://ift.tt/2JEtUqZ
April 06, 2020 at 12:45PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XjB63w
Previous Post Next Post

Contact Form