शिल्पा शेट्टी की 68 साल की सास कर रहीं वर्कआउट, एक्ट्रेस ने चुपके से बनाया वीडियो और पोस्ट कर दिया

शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर सास यानी पति राज कुंद्रा की मां ऊषा रानी कुंद्रा का वीडियो शेयर किया है। इसमें 68 वर्षीय ऊषा वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। शिल्पा-राज के 7 साल के बेटे वियान राज कुंद्रा भी मस्ती भरे अंदाज में दादी के वर्कआउट के साथ कदमताल मिला रहे हैं। यह वीडियो शिल्पा ने चुपके से बनाया है और शेयर करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया है।

शिल्पा ने कैप्शन में लिखा है, "मेरी 68 साल की सासू मां वर्कआउट करते हुए और मैंने उन्हें चुपके से कैमरे में कैद किया। यह बहुत ही प्रेरक है। वे हाइली डायबिटिक हैं। लेकिन वे वक्त निकालकर वॉक (यहां तक कि घर में होने के वाबजूद) या योगा/स्ट्रेच या प्राणायाम करती हैं। मैं उनके अनुशासन का सम्मान करती हूं, जिससे पता चलता है कि वे सेहत को महत्व देती हैं। यह वीडियो बहुत प्रेरक है और सबूत है इस बात का कि शुरुआत की कोई उम्र नहीं होती। इस पोस्ट के लिए वे मुझे मार डालेंगी। लेकिन मुझे करना था। लव यू मॉम। आपके आशीर्वाद और सब सबको प्रेरित करने के लिए आभारी हूं।"

पीएम की अपील पर शिल्पा ने जलाया था दीया

इससे पहले रविवार रात शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे पीएम मोदी की रात 9 बजे 9 मिनट तक दीये जलाने की अपील का पालन करती नजर आई थीं। शिल्पा ने वीडियो के साथ लिखा था, "9 बजे 9 मिनट। हमने यह कर दिया। उम्मीद है कि आपने भी किया होगा। सभी को प्यार, प्रकाश और आभार भेजती हूं। शुक्रिया नरेंद्र मोदीजी इस इशारे और हमारे जीवन को सकारात्मकता और शक्ति के प्रकाश से भरने का सुझाव देने के लिए।"

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shilpa Shetty's 68 Years Old Mother In Law Working Out, Actress Posted Video Online

https://ift.tt/2V2Crco
April 06, 2020 at 12:38PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39KQ2KR
Previous Post Next Post

Contact Form