बॉडी शेमिंग का शिकार हुए करन जौहर, बच्चों ने उड़ाई उनके बढ़े हुए पेट की हंसी

7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे है। लेकिन अपनी हैल्थ को लेकर करन जौहर को बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा।दरअसल ये काम उनके बच्चों यश और रूही ने कर दिया।लंच के दौरान करन जब बच्चों का वीडियो बना रहे थे, तब दोनों ने उनसे कहा- लुक योर टमी। करन इस बात को लेकर चौंक गए और बोले कि आप अपने डैडा से ऐसे कैसे कह सकते हैं।इस पर भी बच्चों ने उनकी टांग खींचना नहीं छोड़ा। बाद में करन खीझ गए और बोले मैं जिम जा रहा हूं।

सेलेब्स ने भी खींची टांग : करन के इस वीडियो पर विद्या बालन, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, महीप कपूर, मृणाल ठाकुर जैसे सेलेब्स ने कमेंट्स किए। विद्या ने जहां यश और रूही को अडोरेबल बताया वहीं करीना ने करन से आज से ही जिम जाने की सलाह दे दी। इसके अलावा बिग बॉस फेम विकास गुप्ता ने लिखा कि जिम के लिए सबसे सही मोटिवेशन यही है।

करन जौहर, लॉकडाउन टाइम में रोज अपने बच्चों के वीडियो बनाकर उन्हें शेयर कर रहे हैं, इसे उन्होंने लॉकडाउन विद जौहर्स का हैश टैग दिया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karan Johar Latest Updates On Bollywood Lock down time with children over Coronavirus Outbreak In India

https://ift.tt/2RhDtA2
April 07, 2020 at 02:14PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34eVDrJ
Previous Post Next Post

Contact Form