'मसकली 2.0' सॉन्ग का टीजर हुआ रिलीज, फिर नजर आएगी सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की जोड़ी

टी-सीरीज जल्द ही साल 2006 में आई फिल्म 'दिल्ली 6'के पॉपुलर सॉन्ग 'मसक्कली' का रिमिक्स लेकर आ रहा है। 'मसकली 2.0' गाने का टीजर आज रिलीज किया जा चुका है जिसमें में 'मरजावां' की लीड कास्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री दिख रही है। गाने को 8 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा।

हाल ही में तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'मसकली 2.0' गाने का टीजर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'अपने रघु के सआथ फिर एक बार वापस आ गई हूं। इस बार इसकी मसकलीबनकर'। 'मसकली 2.0' को आदिल शेख के निर्देशन में टी-सीरीज ने बनाया है। गाने को तुलसी कुमार और एसपीएस टंडन ने आवाज दी है।

'मसकली 2.0' गाना साल 2009 में आई राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'दिल्ली 6' के 'मसक्कली' गाने का रिमिक्स है। एआर रहमान ने साल 2009 में 'मसक्कली' गाने को आवाज दी थी जिसे सोनम कपूर और अभिषेक बच्चन पर फिल्माया गया था। इस गाने को टी सीरीज 8 अप्रैल को रिलीज करेगी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Masakali 2.0' song's teaser release, Siddharth Malhotra and Tara Sutaria will recreat thier magic with romantic chemistry

https://ift.tt/3aOZwpP
April 07, 2020 at 01:59PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e0Sdx9
Previous Post Next Post

Contact Form