पिता के बर्थडे पर एकता कपूर ने खोला यादों का पिटारा,  वीडियो शेयर कर दी जन्मदिन की बधाई

वेटरन एक्टर जितेंद्र आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर जितेंद्र को फैंस के अलावा बेटी एकता कपूर ने भी खास अंदाज में बधाई दी है। एकता ने एक वीडियो कार्ड के जरिए जितेंद्र के साथ बिताए हुए स्पेशल पलों का एक स्लाइड शो तैयार किया है जिसमें उन्होंने पिता को अपना रोल मॉडल भी बताया है।

एकता कपूर ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से जितेंद्र की तस्वीरों वाला एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ पिता को विश करते हुए एकता लिखती हैं, ‘हैप्पी बर्थडे पापा। आप सबसे ज्यादा पॉजिटिव इंसान हो जिन्हें में जानती हूं। आशा करती हूं आप खुश रहें और खुशियों से भरी लंबी जिंदगी पाएं। आप हम सबके लिए रोल मॉडल हैं। लव यू’।

वीडियो में एकता ने जितेंद्र की शादी से लेकर अपने बचपन की भी तस्वीरें डाली हैं। उन्होंने बेटे रवि के साथ खेलते हुए भी जितेंद्र की वीडियो शेयर की है। एकता के अलावा बेटे तुषार कपूर ने भी पिता का एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Happy birthday jeetendra, Ekta Kapoor shares some special memories on father's birthday, shared birthday wishes on video

https://ift.tt/34sB8Ih
April 07, 2020 at 02:51PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aT6Vo6
Previous Post Next Post

Contact Form