
बॉलीवुड डेस्क. अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रेड' की रिलीज को सोमवार को दो साल पूरे हो गए। ये फिल्म 16 मार्च 2018 को रिलीज हुई थी। दूसरी एनिवर्सरी के मौके पर अजय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म से जुड़ा वीडियो शेयर किया। जिसमें फिल्म की शूटिंग के वक्त लिए गए 'बिहाइंड द सीन' फुटेज दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद क्यों आई थी।
वीडियो को शेयर करते हुए देवगन ने लिखा, 'रेड ऐसी फिल्म थी जो वास्तविक समय के हिसाब से थी, इसलिए ये दर्शकों को बेहद पसंद आई।#2YearsOfRaid' फिल्म में अजय के अलावा इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला प्रमुख भूमिकाओं में थे।
फिल्म ने कमाए थे करीब 143 करोड़
फिल्म में 80 के दौर में एक ऐसे ईमानदार आयकर अधिकारी अमय पटनायक की कहानी दिखाई गई थी, जो एक भ्रष्ट और ताकतवर नेता के बंगले पर आयकर का छापा मारता है। अजय ने फिल्म में आयकर अधिकारी का रोल प्ले किया था, वहीं सौरभ शुक्ला भ्रष्ट नेता के रोल में थे। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में करीब 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 142.81 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2U8ygeJ
March 16, 2020 at 04:26PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QhZ5Mv