डब्ल्यूएचओ ने शुरू किया #SafeHands चैलेंज, डायरेक्टर जनरल ने अवेयरनेस बढ़ाने प्रियंका-दीपिका को किया नॉमिनेट

बाॅलीवुड डेस्क.विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी बन चुके कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता बढ़ाने #SafeHands चैलेंज शुरू किया है।बॉलीवुड में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन हो गया है। दुनिया भर में कई बड़े इवेंट्स, अवॉर्ड फंक्शन कैंसिल हो चुके हैं।इस चैलेंज के तहत एक वीडियो बनाना है, जिसमें वे अपने हाथ धोते हुए कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरुकता बढ़ानी है।

इस चैलेंज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचायाजा सके इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोशल मीडिया का रास्ता अपनाया है। WHO ने इस चैलेंज को आगे बढ़ाने ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और अरनॉल्ड स्वॉर्जनेगर को टैग किया है। WHO के डायरेक्टर जनरल ने अपने ट्वीट में इन तीनों को टैग करते हुए तीन अन्य लोगों को टैग करने अपील की है।

##

सुदर्शन ने कपिल को किया टैग : इस सेफ हैंड्स चैलेंज के लिए सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने वीडियो शेयर करने के बाद कपिल शर्मा को भी नॉमिनेट किया है ताकि वे अपने फैन्स और फॉलोअर्स को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए जागरूक कर सकें।

विश्व में कोरोना संक्रमण के मौजूदा हाल :कोरोनोवायरस का कहर 157 देशों तक पहुंच गया। सोमवार सुबह तक कुल 1 लाख 69 हजार 515 मामले सामने आए। मरने वालों का आंकड़ा 6,521 हो गया। राहत की बात ये है कि 77,753 संक्रमित लोग स्वस्थ भी हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Priyanka Chopra Deepika Padukone | WHO Director General Tedros Nominates Priyanka Chopra, Deepika Padukone For Safe Hands Challenge Over Coronavirus Novel Corona COVID-19 Outbreak In India

https://ift.tt/2QhSHF1
March 16, 2020 at 02:30PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WjjynF
Previous Post Next Post

Contact Form