लिवरपूल ने शेफील्ड यूनाईटेड पर 2-0 से जीत दर्ज की, इस कैलेंडर ईयर में एक भी मैच नहीं हारा

खेल डेस्क. इंग्लिश प्रीमियर लीग में गुरुवार देर रात लिवरपूल ने शेफील्ड यूनाईटेड को 2-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने कैलेंडर ईयर में 19वीं जीत दर्ज की। वह 20 मुकाबलों में अब तक नहीं हारा। लिवरपूल के 58 अंक है। वह प्वॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज लीसेस्टर सिटी से 13 अंक आगे है। लिवरपूल के लिए मैच में दोनों स्टार प्लेयर मोहम्मद सालाह और सादियो माने ने गोल किए।

लिवरपूल की टीम के 20 मैच में 58 अंक हैं। इंग्लिश प्रीमियर लीग में ऐसा प्रदर्शन उसके अलावा सिर्फ मैनचेस्टर सिटी ही कर सकी है। उसने 2017-18 सीजन में यह उपलब्धि हासिल की थी। तब वह चैम्पियन बना था।

लिवरपूल पिछले 37 मैच में नहीं हारा
लिवरपूल की टीम पिछले 37 मुकाबलों में नहीं हारी। उसे पिछली बार 3 जनवरी 2019 को मैनचेस्टर सिटी ने हराया। लिवरपूल के पास 1990 के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग जीतने का मौका है। वह अप्रैल 2017 के बाद से अपने होमग्राउंड एनफील्ड पर नहीं हारा। इस दौरान 51 मैच खेले। यहां पर वह पिछले 18 मैच में जीता है।

गोलकीपर एलिसन बेकर ने लिवरपूल के लिए 50वां मैच खेला
लिवरपूल के गोलकीपर एलिसन बेकर का क्लब के साथ यह 50वां मैच था। इस दौरान 26 मुकाबलों में उनके खिलाफ कोई टीम गोल नहीं कर सकी। वहीं, सादियो माने ने एनफील्ड में 25वां गोल किया। यूरोप के टॉप-5 लीग में सिर्फ लियोनल मेसी (कैम्प नाऊ में 29 गोल) और किलियन एम्बाप्पे (पार्क देस प्रिसेंस में 27 गोल) उनसे आगे हैं। माने के साथी मोहम्मद सालाह प्रीमियर लीग में लीवरपूल के खिलाड़ी के तौर पर 22 टीमों के खिलाफ गोल कर चुके हैं। उन्होंने सिर्फ मैनचेस्टर यूनाईटेड, स्वांसिया सिटी और एस्टन विला के खिलाफ गोल नहीं किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लिवरपूल के लिए मोहम्मद सालाह और सादियो माने ने गोल किए।


https://ift.tt/2svPysx January 03, 2020 at 10:00AM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form