खेल डेस्क. दक्षिण पूर्व ऑस्ट्रेलिया के जंगल में 30 दिसंबर से लगी आग में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा- सीजन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में 1.2 करोड़ एकड़ के जंगल जल गए। अब जलवायु परिवर्तन पर एक्शन लेना जरुरी है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के टेनिस स्टार निक किरगियोस ने कहा कि वे इस सीजन के अपने सभी मैचों के प्रत्येक एस पर 10 हजार रुपए दान करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के ही एलेक्स डी मिनौर ने भी एक एस पर करीब 18 हजार रुपए दान करने की बात कही। टेनिस मैच के दौरान जब कोई खिलाड़ी सर्विस बॉक्स में बॉल सर्व करता है और उसे विपक्षी खिलाड़ी खेलने से चूक जाता है, तो इसे एस कहा जाता है। टेनिस इतिहास में रोजर फेडरर ने 10 हजार से ज्यादा एस किए हैं।
‘जंगल में 48 करोड़ जानवर अपनी जान गंवा चुके’
युवराज ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में 1.2 करोड़ एकड़ के जंगल जल गए। ये सीजन अभी अपने आधे रास्ते पर भी नहीं पहुंचा है। जंगल में 48 करोड़ जानवर अपनी जान गंवा चुके। ये जलवायु परिवर्तन की एक दिशा है। जिस पर हमें अब एक्शन लेना होगा।’’
##ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी
दूसरी ओर सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी और तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस दौरान खिलाड़ियों ने जंगल की आग में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए हाथ पर काली पट्टी बांधी। मैच के दौरान वायु की गुणवत्ता काफी खराब है। मैदान में धुआं छाया हुआ है। वहीं, बिग बैशलीग खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस लिन और ग्लैन मैक्सवेल अपने हर छक्के पर करीब 18 हजार रुपए दान करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/35lM1do January 03, 2020 at 10:23AM
https://ift.tt/1PKwoAf