बाॅलीवुड डेस्क.दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को अपना जन्मदिन खास अंदाज में मनाने के लिए तैयार हैं। दैनिक भास्कर से एक खास चर्चा में दीपिका ने अपना यह बर्थडे प्लान रिवील किया है। उन्होंने बताया कि वह इस साल अपने जन्मदिन पर पांच जनवरी को लखनऊ शहर में स्थित एक कैफे 'शीरोज' में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगी।
इस कैफे की दो ब्रांच लखनऊ और आगरा में हैं। ये दोनों शाखाएं एसिड अटैक सर्वाइवर्स के द्वारा चलाई जाती हैं। इस कैफे में काम करने वाले चार एसिड अटैक सर्वाइवर ने 'छपाक' फिल्म में रोल भी किए हैं। हरियाणा की ऋतु सैनी ने दीपिका की दोस्त का रोल निभाया है। दीपिका खास तौर पर इन एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मिलने आ रही हैं, और उनके साथ ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी।
रणवीर बिना ही यहां पहुंचेंगी दीपिका : इस बारे में दैनिकभास्कर को जानकारी मिली है कि पहले चार जनवरी को 'छपाक' की प्रोडक्शन टीम इस कैफे में पहुंचेंगी और 5 जनवरी को दीपिका यहां आएंगी। दीपिका के बर्थडे के लिए किस तरह के स्पेशल अरेंजमेंट्स किए जाने हैं, उन्हें क्या गिफ्ट दिया जाना है और उनकी बर्थडे सेेरेमनी का केक कैसा होगा, इस पर 3जनवरी शुक्रवार को ही फाइनल डिसीजन किया जाना है। कैफे की ओर से जानकारी दी गई है कि रणवीर का यहां दीपिका के साथ आने का कोई प्लान नहीं है।
जीतू, कुंती बाला और ऋतु रहेंगी मौजूद : दीपिका के साथ 'छपाक' फिल्म में काम कर रहीं एसिड अटैक सर्वाइवर ऋतु सैनी ने भास्कर को बताया कि उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान उनके साथ 'छपाक' मूवी में काम करने वाली चारों एसिड अटैक सर्वाइवर्स जीतू, कुंती बाला और मैं ऋतु चारों मौजूद रहेंगी। शीराेज में जॉब करने वाली सारी सर्वाइवर्स और लखनऊ की एसिड अटैक सर्वाइवर्स भी वहां मौजूद रहेंगी। हम उनके बर्थडे के दौरान केक काटेंगे और इसे स्पेशल बनाने का पूरा प्रयास करेंगे। दीपिका बहुत ही स्वीट हैं और मेरा इस फिल्म में उनके साथ काम करते हुए एक बहुत ही अलग कनेक्शन बन गया था। वह हमारे साथ मस्ती करती थीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2rTxDvu
January 03, 2020 at 09:14AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36m3jbF