भारतीय प्रशंसक ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की जीत पर मजाक उड़ाया, डेल स्टेन ने कहा- मूर्ख

खेल डेस्क. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका टीम की 107 रन की जीत पर एक भारतीय प्रशंसक ने मजाक उड़ाया। दरअसल, अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने ट्वीट के जरिए अपनी टीम को बधाई दी थी। इस पर यूजर ने कहा, ‘‘द. अफ्रीका और स्टेन को इतना खुश नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह महज एक घरेलू जीत है।’’ इस पर स्टेन ने कहा, ‘‘इस लिहाज से तो भारत की भी घरेलू जीतों को काउंट नहीं करना चाहिए। मूर्ख, इससे भगवान को कुछ फर्क नहीं पड़ता।’’

अफ्रीका टीम ने फाफ दू प्लेसिस और नए मुख्च कोच मार्क बाउचर की देखरेख में 29 दिसंबर को इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की। इस पर स्टेन ने ट्वीट कर अफ्रीकी टीम के तारीफों के पुल बांधे थे। उन्होंने कहा था कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि उनकी टीम शानदार वापसी के लिए तैयार है।

##

टेस्ट चैम्पियनशिप में द. अफ्रीका की पहली जीत
इंग्लैंड के खिलाफ जीत से पहले दक्षिण अफ्रीका ने लगातार 5 मैच हारे थे। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भी टीम की यह पहली जीत थी। अब तक अफ्रीका टीम ने टेस्ट चैम्पियनशिप में 4 में से पहला मैच जीता है। वह 30 पॉइंट के साथ 7वें नंबर पर काबिज है। इस लिस्ट में भारत अपने सभी 7 मैच जीतकर 360 अंक के साथ शीर्ष पर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेल स्टेन ने ट्वीट कर दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 107 रन की जीत पर बधाई दी। -फाइल फोटो


https://ift.tt/2F53tIy December 31, 2019 at 05:32PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form