भारतीय यूजर ने दक्षिण अफ्रीका की जीत को साधारण बताते हुए मजाक उड़ाया, डेल स्टेन ने खिंचाई कर दी

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने उनकी टीम की जीत को साधारण बताने वाले एक भारतीय यूजर की खिंचाई कर दी। हाल ही में स्टेन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल करने वाली अपनी टीम को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया था। उसी ट्वीट पर कमेंट करते हुए सिद्धार्थ मिश्रा नाम के एक भारतीय यूजर ने इसे घरेलू जमीन पर मिली साधारण जीत बताते हुएउनका मजाक उड़ाया। फैन ने कमेंट में लिखा, 'घर पर खेल रहे हो, भगवान की खातिर शांत रहो'।

दक्षिण अफ्रीका के लिए ये जीत बेहद खास थी, क्योंकि इससे पहले वो लगातार पांच टेस्ट मैच हार चुकी थी। ऐसे में उस यूजर का कमेंट पढ़कर स्टेन नाराज हो गए। उसे जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, 'अगर ऐसा है तो मेरे हिसाब से भारतीय टीम को भारत में मिली जीत को भी नहीं गिनना चाहिए, और हां बेवकूफ आदमी इस बात से भगवान को कुछ फर्क नहीं पड़ता।'

स्टेन ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की तारीफ में किया था ट्वीट

इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत की बधाई देते हुए स्टेन ने लिखा था, 'बहुत अच्छे प्रोटियाज, लगता है मार्क और फाफ ने मिलकर ऐसी टीम बना दी है, जिसके अंदर जीत की भूख है, जो लड़ने के लिए तैयार है और इन सबसे ऊपर अपने लक्ष्य की ओर वास्तविक इरादे के साथ बढ़ रही है। टीम को वापसी करते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा।'

##

दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ली

मेजबान टीम ने फाफ डुप्लेसिस और नए हेड कोच मार्क बाउचर के मार्गदर्शन में इंग्लैंड को पहले टेस्ट में चौथे दिन ही 107 रनों से हरा दिया और चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भी उसका खाता खुल गया। सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dale Steyn | South Africa Vs England Centurion Test: Indian Cricket Fans Trolls Dale Steyn Congratulate Tweet Over South Africa (SA) win over England (ENG) Centurion Test


https://ift.tt/2SH6VRy December 31, 2019 at 04:56PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form