बॉलीवुड डेस्क.सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म "सरिलरु नीकेवरु" जनवरी में रिलीज होने वाली है। फिल्म का डैंग डैंग गाना पिछले दिनों ही रिलीज हुआ है। इसके पहले महेश बाबू परिवार सहित शिरडी के साई दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंचे। जहां उन्होंने साईं बाबा का आशीर्वाद लिया और फिल्म सफलता के लिए प्रार्थना की।
टीजर को मिले 29 मिलियन व्यूज : हाल ही में रिलीज़ हुए टीजर ने सभी मौजूदा रिकॉर्डतोड़ दिए हैं और टॉप पर ट्रेंड कर रहा है।सरिलरु नीकेवरु में आर्मी मेजर अजय कृष्णा की भूमिका में नज़र आएंगे जिसका निर्देशन अनिल रविपुडी द्वारा किया गया है। यह फिल्म साल 2020 की संक्रांति पर रिलीज़ के लिए तैयार है। "सरिलरु नीकेवेरु" अनिल सनकारा, दिल राजू और महेश बाबू के बैनर एके एंटरटेनमेंट्स और साथ ही जीएमबी एंटरटेनमेंट के तहत संयुक्त रूप से निर्मित है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2thGA25
December 31, 2019 at 04:53PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36eDGtn