25 साल से मेकअप करते आ रहे राजू नाग के बेटे की शादी में पहुंचे सलमान, फैन्स ने की तारीफ

बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान ने 12 दिसंबर की रात अपने मेकअप मैन राजू नाग के बेटे की शादी में पहुंचकर सबको चौंका दिया। मुंबई में हुई इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें सलमान राजू नाग के बेटे गौरव नाग के रिसेप्शन में पहुंचे हैं। उन्होंने स्टेज पर पहुंचकर दूल्हा-दुल्हन के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं और दोनों को शुभकामनाएं भी दीं।


25 साल से सलमान के मेकअप मैन हैं राजू: शादी में आने पर राजू ने सलमान का आभार व्यक्त किया है।राजू 25 साल से सलमान का मेकअप करते आ रहे हैं।सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल बयानी के मुताबिक, राजू सलमान के लिए हर साल तिरुपति जाकर सिर मुंडवाते हैं क्योंकि उनके दिल में सलमान के लिए बहुत सम्मान है। ऐसे में सलमान जब उनके बेटे की शादी में पहुंचे तो सोशल मीडिया पर फैन्स ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए।इन्स्टाग्राम पर वायरल तस्वीरों में फैन्स ने कमेंट किया और लिखा, इसलिए लोग सलमान को भाईजान कहते हैं।भाई आपने दिल जीत लिया। एक और यूजर ने कमेंट किया-सलमान ने शादी यादगार बना दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिसेप्शन में सलमान खान
राजू नाग (बाएं) के साथ सलमान
गौरव नाग और उनकी वाइफ हर्षा भम्बानी
सलमान खान
हिमेश रेशमिया, कमाल खान और यश टोंक
सोहेल खान और राकेश बेदी
मनीष पॉल

https://ift.tt/38yNJLj
December 13, 2019 at 04:27PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YO3zxs
Previous Post Next Post

Contact Form