
हॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस और मॉडल पामेला एंडरसन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को माफ करने की अपील की है। पामेला ने ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप को पत्र लिखकर जूलियन को छोड़ने की गुजारिश की। पत्र में चुनाव के दौरान सफल प्रचार का हवाला देते हुए उन्होंने फ्री प्रेस की बात कही। खास बात है कि जूलियन असांजे फिलहाल जेल में हैं। आरोप है कि प्रत्यार्पण से बचने के लिए उन्होंने जारी शर्तों का उल्लंघन किया है।
प्लेबॉय मॉडल रह चुकी पामेला ने लिखा कि आप एक ईमानदार लीडर हैं और लोगों ने अमेरिका से राजनीतिक भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए चुना है। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर आप जूलियन असांजे को माफ कर देते हैं तो लोग आपको सलाम करेंगे और आप एक चैंपियन की तरह याद रखे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि अगर जूलियन जैसे पत्रकार के खिलाफ षडयंत्र जारी रहा तो यह सभी ईमानदार पत्रकारों के खिलाफ काम करेगा। सभी को लगेगा कि अगर आप सरकार के घोटालों को उजागर करेंगे तो आपको सजा मिलेगी।
बताया था लोकप्रिय शरणार्थी
पामेला ने पहले भी जूलियन के साथ अपने संबंधों के बारे में लिख चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वे मेरे पसंदीदा लोगों में से एक हैं। कुछ समय पहले दोनों को इक्वाडोर स्थित दूतावास में साथ लंच करते देखा गया था।
कौन हैं जूलियन असांजे
कुछ साल पहले एक वेबसाइट विकीलीक्स ने अमेरिकी सरकार के कुछ गोपनीय दस्तावेज सार्वजनिक कर दिए थे। इन कागजातों, वीडियो में कई सनसनीखेज जानकारी थी। इस वेबसाइट के संस्थापक थे जूलियन असांज।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2QgI6uC
November 13, 2019 at 05:48PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XchigD